श्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपना संकल्प पत्र आज जारी किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है। अमित शाह कोलकाता में पार्टी कार्यालय से घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि घोषणापत्र की जगह हमने 'संकल्प पत्र' नाम देना उचित समझा है। क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपना संकल्प पत्र आज जारी किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है। अमित शाह कोलकाता में पार्टी कार्यालय से घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि घोषणापत्र की जगह हमने ‘संकल्प पत्र’ नाम देना उचित समझा है। क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे।
इस संकल्प पत्र के जरिए भाजपा ने सभी को लुभाने की कोशिश की है। इसमें महिलाओं को नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण, केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों की पढ़ाई मुक्त करने का वादा किया गया है।
भाजपा ने किया ये दावा
. पहले ही कैबिनेट के अंदर बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंच पाए।
. राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण।
. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे।
. बंगाल में तीन नए एम्स बनाने का वादा।
. हर परिवार में एक रोजगार देंगे।
. नोबेल की तर्ज पर टैगोर प्राइज शुरू करेंगे।
. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं को मुक्त यात्रा।
. राजनीति हिंसा की जांच एसआईटी करेगी।
. लड़कियों को केजी से पीजी तक मुक्त पढ़ाई।
. सातवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा।
. मुख्यमंत्री कार्यालय के अंतर्गत एंटी करप्शन हेल्पलाइन।
. हर परिवार को शौचालय और साफ पीने का पानी।
. नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर की तर्ज पर सत्यजीत रे प्राइज।
. 11 हजार करोड़ का सोनार बांग्ला फंड।
. गरीब और अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति।
. विधवा पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये।
. फसल के सही दाम के लिए पांच हजार करोड़ का इंटरवेंशन फंड बनाया जाएगा।
. कृषक सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया जाएगा।
. किसान क्रेडिट कार्ड अपडेट कर रूपे कार्ड दिया जाएगा।
. अमूल के साथ मिलकर बांग्ला श्वेत क्रांति की शुरुआत की जाएगी। राज्य के 5 जोन में पांच मेगा यूनिट बनाई जाएगी।
. आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा।
. मेडिकल सीटों को दोगुना बनाने का प्रयास किया जाएगा।
. वन नेशन वन हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा।
. शिक्षित रोजगारों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बीपीओ की शुरुआत की जाएगी।
. आईआईटी, आईआईएम की तर्ज पर 5 विश्वविद्यालयों की स्थापना।