HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी ने उठाया पूर्व टीएमसी नेताओं को टिकट दिए जाने का मुद्दा

पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी ने उठाया पूर्व टीएमसी नेताओं को टिकट दिए जाने का मुद्दा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व सीएम ममता बनर्जी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहीं हैं। रैलियों में वल वोटरों को लुभाने के साथ ही भाजपा सरकार पर हमलावर भी दिख रहीं हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व सीएम ममता बनर्जी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहीं हैं। रैलियों में वल वोटरों को लुभाने के साथ ही भाजपा सरकार पर हमलावर भी दिख रहीं हैं।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

शुक्रवार को वह पूर्वी मिदिनापुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने टीएमसी के पूर्व नेताओं को टिकट दिए जाने का मुद्दा भी उठाया।

ममता बनर्जी ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि हम भाजपा नहीं चाहते हैं, इसलिए हम भाजपा को बंगाल से अलविदा कह देंगे। हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं। हम दंगाई, लुटेरे, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफर भी नहीं चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले विरोधियों ने मेरे सिर पर चोट मारी और अब मेरा पैर चोटिल कर दिए लेकिन मैं भी योद्धा हूं।

 

पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...