1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Watch Video : ‘मैं और मेरा बेटा कोहली के बहुत बड़े फैन हैं’, Virat से मिलकर रोने लगी विंडीज प्लेयर की मां

Watch Video : ‘मैं और मेरा बेटा कोहली के बहुत बड़े फैन हैं’, Virat से मिलकर रोने लगी विंडीज प्लेयर की मां

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 100 का आंकड़ा छूकर टेस्ट में शतकों के सूखे को खत्म किया। इसी के साथ उनके 29वें शतक का लंबा इंतजार ही नहीं खत्म हुआ, बल्कि विराट ने कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिये जो अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाये।

By Abhimanyu 
Updated Date

Virat Kohli 29th Test Century : वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 100 का आंकड़ा छूकर टेस्ट में शतकों के सूखे को खत्म किया। इसी के साथ उनके 29वें शतक का लंबा इंतजार ही नहीं खत्म हुआ, बल्कि विराट ने कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिये जो अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया। इसमें एक दिलचस्प बात यह भी है कि विराट ने जिस टीम के खिलाफ अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच (500th international match) खेलते हुए शतक जड़ा है, उसका एक खिलाड़ी और उसकी मां विराट के बहुत बड़े फैन हैं।

पढ़ें :- IPL Matches Today : आज अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; हर हाल में चाहिए होगी जीत

दरअसल, वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज (West Indies wicket-keeper Batter) जोशुआ डा सिल्वा (Joshua da Silva) और उनकी मां, विराट कोहली (Virat Kohli) के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इस बात का खुलासा जोशुआ ने खुद किया। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने जोशुआ से किया वादा भी पूरा करते हुए उनकी मां से भी मुलाकात की। इस दौरान क्वींस पार्क ओवल मैदान पहुंची जोशुआ की मां रो पड़ीं। विराट ने उनसे मुलाकात के दौरान उन्हें प्यार से गले लगाया। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट से मिलने के बाद जोशुआ की मां (Joshua da Silva’s Mother) ने कहा कि वह और उनका बेटा कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। उनके लिए यह पल काफी बड़ा है। उनके लिए यह काफी बड़ी बात है कि विराट उनके देश में आकर खेल रहे हैं। वह बहुत प्रतिभाशाली और महान हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...