1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. विपक्ष के सांसदों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है: मल्लिकार्जुन खरगे

विपक्ष के सांसदों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है: मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है उसपर विपक्ष के सांसदों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है? देश के गृहमंत्री, टीवी पर इंटरव्यू दे सकते हैं पर संसद के पटल पर बयान नहीं दे सकते।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण विपक्ष के 14 सांसदों को संस्पेंड कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खगरे ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- RSS-BJP देश को बर्बाद करना चाहते हैं, जनता देश में फैले अन्याय और तानाशाही से अब तंग आ चुकी है : मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है उसपर विपक्ष के सांसदों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है? देश के गृहमंत्री, टीवी पर इंटरव्यू दे सकते हैं पर संसद के पटल पर बयान नहीं दे सकते।

उन्होंने कहा, INDIA दलों की मांग है कि श्री अमित शाह संसद में वक्तव्य दें और फिर दोनों सदनों में इस पर चर्चा हो। राष्ट्रीय सुरक्षा के इस गंभीर विषय पर आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है, संसदीय धर्म है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...