HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. New WhatsApp: जल्द नए रंग रूप में दिखेगा वॉट्सऐप, आप पहचान भी नहीं पाएंगे!

New WhatsApp: जल्द नए रंग रूप में दिखेगा वॉट्सऐप, आप पहचान भी नहीं पाएंगे!

WhatsApp Color Update: दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप, वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए हर रोज नया अपडेट लाता रहता है। जिससे लोगों को बेहतर अनुभव मिल सकें। वहीं, वॉट्सऐप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके बाद इसका रंग-रूप पूरी तरह बदल जाएगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

WhatsApp Color Update: दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप, वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए हर रोज नया अपडेट लाता रहता है। जिससे लोगों को बेहतर अनुभव मिल सकें। वहीं, वॉट्सऐप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके बाद इसका रंग-रूप पूरी तरह बदल जाएगा।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphones) को जैसे-जैसे वॉट्सऐप का 2.23.13.16 वर्जन मिलेगा, वे बदलाव अनुभव करेंगे। नए यूजर इंटरफेस (UI) में मैटिरियल डिजाइन 3 UI एलीमेंट्स दिए गए हैं। ऐप के ऊपर दिखने वाली हरे रंग की पट्टी को गायब कर दिया गया है। इसके अलावा हरे रंग की पट्टी को सफेद रंग दे दिया गया है, जबकि प्रोफाइल पिक को वॉट्सऐप लोगो की तरह दिखाने की कोशिश की गई है।

हरे रंग को हट्टी से हटाकर अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल किया गया है। इन बदलावों को पहली बार देखने पर संदेह उत्पन्न होता है यानी पहचानना मुश्किल हो जाता है कि ये वॉट्सऐप (WhatsApp) ही है या कोई और ऐप। नए वॉट्सऐप का नेविगेशन बार (Navigation Bar) अभी भी नीचे की तरफ ही दिया गया है। इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए। यह अभी साफ नहीं है कि आप टैब्स के बीच स्विच कर सकते हैं या नहीं।

ऐप में टॉप पर एक Chat Filter मिलेगा, जिससे वॉट्सऐप (WhatsApp) में बातचीत की लिस्ट को मैनेज करने में आसानी होगी। इसके जरिये यूजर्स Unread, Personal, या Business Messages को आसानी से देख पाएंगे।

बता दें कि वॉट्सऐप जल्द ही मल्टी अकाउंट सपोर्ट भी देने वाला है, जिसके बाद ये सारे विकल्प और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे। दावा किया जा रहा है कि वॉट्सऐप नया डिजाइन लगभग तैयार है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...