WhatsApp कई नए और एडवांस फीचर के साथ अपने प्लेटफॉर्म में सुधार कर रहा है। ऐप का अपकमिंग फीचर मल्टी-डिवाइस (WhatsApp Multi-Device Support) सपोर्ट जल्द ही ऐप पर लॉन्च होने वाला है।
Whatsapp Web: WhatsApp कई नए और एडवांस फीचर के साथ अपने प्लेटफॉर्म में सुधार कर रहा है। ऐप का अपकमिंग फीचर मल्टी-डिवाइस (WhatsApp Multi-Device Support) सपोर्ट जल्द ही ऐप पर लॉन्च होने वाला है। फिलहाल WhatsApp मल्टी-डिवाइस फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ये ऐप की सबसे यूजफूल अपडेट में से एक है| लेकिन, क्या किसी ने सोचा है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट आने के बाद WhatsApp Web का क्या होगा है और यूजर्स इसका इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे? क्या ऐप इस सर्विस को बंद कर देगा?