HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. AAP ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग तो केजरीवाल ने किया इनकार, जानिए पूरा मामला

AAP ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग तो केजरीवाल ने किया इनकार, जानिए पूरा मामला

केजरीवाल ऑटो चालक के घर उसके ऑटो में ही बैठकर जाने की जिद पर अड़े थे, जबकि पुलिसकर्मी उन्हें सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल की वजह से इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, उन्हें सिक्यॉरिटी की जरूरत नहीं है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिक्योरिटी लेने से इनकार कर दिया है. दरअसल, CM अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अहमदाबाद में एक आटो चालक के घर खाना खाने के लिए गए थे. इससे पहले प्रोटोकाॅल का हवाला दिया था.

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हुई थी. दरअसल, केजरीवाल ऑटो चालक के घर उसके ऑटो में ही बैठकर जाने की जिद पर अड़े थे, जबकि पुलिसकर्मी उन्हें सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल की वजह से इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, उन्हें सिक्यॉरिटी की जरूरत नहीं है. यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि यदि उनके साथ कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वह खुद होंगे.

हालांकि, इससे पहले 21 अगस्त को ही ‘आप’ ने गुजरात में अरविंद केजरीवाल पर हमले की आशंका जाहिर करते हुए डीजीपी से सुरक्षा देने की मांग की गई थी.

ऑटो चालक ने खाने के लिए बुलाया था घर

बता दें कि, CM केजरीवाल ने अहमदाबाद में ऑटो चालकों से मुलाकात की. इस दौरान विक्रम नाम के एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर पर खाने के लिए बुलाया तो दिल्ली के सीएम ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया. केजरीवाल शाम को विक्रम के ऑटो में बैठकर उसके घर के लिए निकले. इस दौरान पुलिस ने उन्हें  प्रोटोकॉल का हवाला दिया लेकिन केजरीवाल अपनी बात पर अडे रहे. उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच जा रहे हैं और सिक्यॉरिटी की जरूरत नहीं है.

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी पीएम नहीं, 21वीं सदी के राजा हैं, जिनको कैबिनेट, संसद और संविधान से नहीं है मतलब : राहुल गांधी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...