HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. PM मोदी ने जब आधी रात को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को किया फोन, जानें वजह

PM मोदी ने जब आधी रात को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को किया फोन, जानें वजह

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) इस समय न्यूयॉर्क दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। पीएम मोदी  (PM Modi) की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि बड़े फैसलों के नतीजों को संभालना भी उनका एक खास गुण हैं। वह 'Modi@20: Dreams Meet Delivery' किताब से जुड़े एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

न्यूयॉर्क। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) इस समय न्यूयॉर्क दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। पीएम मोदी  (PM Modi) की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि बड़े फैसलों के नतीजों को संभालना भी उनका एक खास गुण हैं। वह ‘Modi@20: Dreams Meet Delivery’ किताब से जुड़े एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पढ़ें :- California Mpox : कैलिफोर्निया में क्लेड1 एमपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि

विदेश मंत्री (External Affairs Minister) ने साल 2016 में अफगानिस्तान में भारतीय कॉन्स्युलेट (Indian Consulate in Afghanistan) पर हुए हमले का दौर याद किया। उन्होंने कहा, ‘आधी रात हो रही थी और अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif) में हमारे कॉन्स्युलेट (Consulate) पर हमला हुआ था और हम क्या हुआ है, यह पता लगाने के लिए फोन का इस्तेमाल कर रहे थे।’ उन्होंने कहा कि यह सब चल ही रहा था और आप फोन के जरिए सभी को जानकारियां दे रहे थे। इसके बाद मेरा फोन बजा। जब प्रधानमंत्री कॉल करते हैं, तो कोई कॉलर आईडी नहीं आती। उनका पहला सवाल था- जागे हो?’

विदेश मंत्री ने आगे बताया कि पीएम ने उनसे पूछा, ‘जागे हो?… अच्छा टीवी देख रहे हो… तो क्या हो रहा है वहां।’ जयशंकर ने पीएम से बातचीत को लेकर बताया कि मैंने उन्हें कहा कि इसमें कुछ घंटे और लगेंगे और मैं उनके कार्यालय में कॉल कर दूंगा। इस पर उन्होंने जवाब दिया- मुझे फोन कर देना। उस दौरान भारत लगातार लोगों को देश से सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान में सहयोग कर रहा था।

कैसी थी पीएम से पहली मुलाकात?
जयशंकर कहते हैं, ‘मोदी जी से मिलने से पहले मैं उन्हें पसंद करता था। जैसा की लोग शिकायत करते हैं कि मैं कुछ स्तर पर लोगों को काम में व्यस्त रखता हूं। मैं परेशान करने वाला हो सकता हूं, लेकिन जिस स्तर की तैयारी उन्होंने की थी, वह तारीफ के काबिल है।’

विदेश मंत्री बताते हैं कि पीएम मोदी अपने दिन की शुरुआत सुबह 7.30 बजे कर देते हैं और यह जारी रहता है और रुकता नहीं है, ‘जबकि, अन्य शायद रुक जाते हैं।’

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

उन्होंने बीते साल अफगानिस्तान संकट का दौर भी याद किया, जब मुल्क में अफगानिस्तान ने विद्रोह तेज कर दिया था । काबुल पर कब्जा कर लिया था। उस दौरान भारत ने अफगानिस्तान छोड़ने की इच्छा रखने वाले सभी नागरिकों को बचाव अभियान के जरिए सुरक्षित निकाला।

शनिवार को वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित 

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर जयशंकर ने बीते तीन दिनों में राजनयिकों और राष्ट्र प्रमुखों के साथ मुलाकात की थी। शनिवार को वह महासभा में दुनिया के अन्य नेताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वॉशिंगटन के लिए रवाना होंगे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिका के समकक्ष एंथनी ब्लिंकन से होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...