HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पुजार को मैच के दौरान लगी चोट तो उनकी दो वर्षीय बेटी ने दिल को छूने वाली कही ये बात…

पुजार को मैच के दौरान लगी चोट तो उनकी दो वर्षीय बेटी ने दिल को छूने वाली कही ये बात…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों की श्रेणी में आते हैं। उनकी तुलना हमेशा भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से होती है। पुजारा की खेलने की शैली काफी हद तक द्रविड़ से मिलती जुलती है। भारत की ब्रिसबेन में जीत के नायकों में पुजारा का भी योगदान सराहनीय था।

पढ़ें :- New ACC Chief: एशियाई क्रिकेट में बड़ा बदलाव, PCB चीफ मोहसिन नकवी ने संभाली एसीसी प्रमुख की कुर्सी

चौथे टेस्ट मैच में पुजारा ने धीमी बल्लेबाजी की मगर उन्होंने 56 रनों का योगदान दिया। पुजारा ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के साथ महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई। 56 रन बनाने के लिए उन्होंने करीब 200 से अधिक गेद खेली। अपने ढृढ़ता और साहस के बल पर वो ज्यादा देर तक क्रिज पर जमे रहे।

इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की गेंदे कई बार उनके शरीर पर आकर लगी। जिससे उनको गंभीर चोटें आई। ये पल उनके परिवार के लिए सधारण पल नहीं था। ये पल परिवार के लिए डराने वाला था। मैच देखने के दौरान उनकी पत्नी पुजा रोने लगी। उन्हें टेलीविजन के सामने से हटाया गया।

इन सब घटनाओं के बीच पुजारा की दो वर्षीय बेटी ने पापा के चोट को दूर करने के लिए एक अनोखा उपाय सुझाया है। पुजारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी बेटी ने कहा है कि पापा जब भी घर आएंगे उन्हें जहां जहां चोट लगी होगी वो उन्हें वहां किस करेंगी।

जिससे उनके पापा की चोट ठीक हो जाएंगी। कहते है की मम्मी और पापा के व्यवहार का असर बच्चों पर भी ठीक वैसे ही होता है। आपको बता दें की पुजारा को मैच के दौरान कई जगह चोट लगी थी।

पढ़ें :- KKR और SRH के बीच अब तक खेले गए 28 आईपीएल मुकाबले; जानिए किसका पलड़ा भारी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...