नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है लेकिन अगर मां के प्यार के वीडियो की बात करें तो आपके सामने कई वीडियो दिख जाएंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जायंगे। मां तो मां होती है अगर पापा को गुस्सा आ जाए तो वह अपने बच्चे को बचाने के लिए लाखों जतन कर डालती है। वैसे जानवरों की मां हो या इंसानों की सभी अपने बच्चे को पापा की डांट और मार से बचाती हैं इस बात का सबूत है यह वीडियो जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप देख सकते हैं इस वीडियो में एक हाथी अपने बच्चे को पटकते नजर आ रही है। हमे यकीन है इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे इस वीडियो को कुवैत के रहने वाले एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
आप देख सकते हैं इस वीडियो में किसी मैदान में एक झील किनारे हाथियों का एक झुंड़ टहल रहा है। वहीं इस झुंड में बहुत से हाथी और हथिनियां मौजूद है। इसी के साथ झुंड़ में हाथी के कुछ बच्चे भी शामिल है। वहीं हाथियों के झुंड़ के पास कुछ गाड़ियां खड़ी हुई हैं इन्हीं गाड़ी में बैठे किसी पर्यटक ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर डाला। इसमें कुछ हाथी झील में पानी पी रहे हैं तो कुछ हाथी मस्ती कर रहे हैं।
Baby Elephant Being Thrown Around By Bull #caters_Clips pic.twitter.com/FNkwdcUq7c
— ناجي الطخيم (@Naji_alt) January 21, 2021
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
इसी दौरान एक हाथी का बच्चा दिखाई देता है। वह बहुत ही आराम से धीरे-धीरे चल रहा है और उसके पीछे एक हाथी भी चल रहा है। इस दौरान हाथी गुस्से में नजर आ रहा है और वह अचानक से बच्चे को अपनी सूंड़ में उठाता है और सूंड को ऊपर कर देता है और ऊपर से ही बच्चे को छोड़ देता है। वह बच्चे को बार बार अपने पैर से मारता है और उसे सूंड़ में उठाने की कोशिश करता है।