जोरावर भारत के क्रिकेटर और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के बेटे हैं। जोरावर ने अपने पापा के जैसे ही हेयरस्टाइल रखा है। शरीर पर टैटू गुदवाने के शौकीन धवन अपने स्टाइल को लेकर अक्सर एक्सपैरीमेंट करते रहते हैं। इस मामले में उनका बेटा जोरावर भी कुछ पीछे नहीं है।
नई दिल्ली। जोरावर भारत के क्रिकेटर और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन(Shikhar Dhawan) के बेटे हैं। जोरावर ने अपने पापा के जैसे ही हेयरस्टाइल रखा है। शरीर पर टैटू गुदवाने के शौकीन धवन अपने स्टाइल को लेकर अक्सर एक्सपैरीमेंट करते रहते हैं। इस मामले में उनका बेटा जोरावर भी कुछ पीछे नहीं है।
धवन अक्सर जोरावर संग मस्ती करते रहते हैं और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर शेयर करते रहते हैं। धवन ने अब अपने बेटे का नया हेयर स्टाइल अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। उन्होंने यहां इंस्टाग्राम पर जोरावर के साथ हुए वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पांच देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान; चेक करें पूरा स्क्वाड
धवन ने फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन(Caiptan) में लिखा, ”जैसा पिता, वैसा बेटा। काफी मिस कर रहा हूं मेरे बच्चे।” बता दें कि यह साल पर्सनली तौर पर धवन के लिए भूचाल लेकर आया, क्योंकि उनकी वाइफ आयशा मुखर्जी ने लगभग नौ साल का रिश्ता तोड़ते हुए उनसे तलाक ले लिया। तलाक के बाद जोरावर इस समय अपनी मां के साथ मेलबर्न(Melborn) में हैं।