HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जिस किसी को भी मेरे ‘लड्डू गोपाल’ मिले प्लीज वापस कर दो… ऑटो में छूटे लड्डू गोपाल को ढूंढ रहा परिवार

जिस किसी को भी मेरे ‘लड्डू गोपाल’ मिले प्लीज वापस कर दो… ऑटो में छूटे लड्डू गोपाल को ढूंढ रहा परिवार

भगवान और भक्त के बीच अनोखा रिश्ता होता है। ऐसा ही अनोखा रिश्ता का उदाहरण हरदोई का एक परिवार के बीच तब नजर आया जब उनसे उनके भगवान ऑटो में ही छूट गए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वाराणसी। भगवान और भक्त के बीच अनोखा रिश्ता होता है। ऐसा ही अनोखा रिश्ता का उदाहरण हरदोई का एक परिवार के बीच तब नजर आया जब उनसे उनके भगवान ऑटो में ही छूट गए। उस परिवार ने पुलिस में तहरीर दी है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal)  को वापस करने की अपील

हरदोई से काशी विश्वनाथ दर्शन करने आए एक परिवार के लड्डू गोपाल (Laddu Gopal)  यात्रा के दौरान एक ऑटो में ही छूट गए। अब परिवार ने सभी ऑटो चालकों से लड्डू गोपाल (Laddu Gopal)  को वापस करने की अपील की है।

हम लोग लक्सा स्थित एक होटल में रुके थे

हरदोई के सीतापुर रोड रहने वाले विवेक मिश्रा 9 जून को वाराणसी काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनके लड्डू गोपाल  (Laddu Gopal) भी थे। विवेक ने मीडिया को बताया कि हम लोग लक्सा स्थित एक होटल में रुके थे।

पढ़ें :- फेमस कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 15 महिलाओ को किया गिरफ्तार

टोकरी में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal)  थे वो नहीं मिले

वहां हमारी वापसी 12 जून को थी। सुबह साढ़े 6 बजे पूरे परिवार के साथ गिरजाघर चौराहे पहुंचे और एक ऑटो किया। जब स्टेशन पहुंचे तो सारा सामान तो मिल गया पर एक टोकरी में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal)  थे वो नहीं मिले। विवेक ने पुलिस में तहरीर दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...