HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. sheezan khan ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए कोर्ट से क्यों मांगी इजाजत, जाने पूरा मामला

sheezan khan ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए कोर्ट से क्यों मांगी इजाजत, जाने पूरा मामला

शीजान मोहम्मद खान एक टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में टीवी सीरीज 'जोधा अकबर' में युवा अकबर की भूमिका निभाकर की थी। वह वर्तमान में सब टीवी के शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में अली बाबा में तुनिशा शर्मा के साथ मुख्य भूमिका में थे।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

शीजान मोहम्मद खान एक टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में टीवी सीरीज ‘जोधा अकबर’ में युवा अकबर की भूमिका निभाकर की थी। वह वर्तमान में सब टीवी के शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में अली बाबा में तुनिशा शर्मा के साथ मुख्य भूमिका में थे।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

 

तुनिशा की मां ने लगाए थे आरोप

आपको बता दें शीजान खान को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस की मां ने Sheezan Khan पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके चलते शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। हालांकि शीजान और उनके परिवार ने तुनिशा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया था। फिलहाल इस मामले में शीजान हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं।

 

पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत

शीजान खान तुनिषा शर्मा के साथ थे रिलेशनशिप में

एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा’ के सेट पर 21 साल की उम्र में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उस वक्त शीजान पर इसलिए भी शक जताया गया था, क्योंकि मरने से ठीक पहले तुनिषा ने शीजान से बातचीत की थी । शीजान खान तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे।

ढाई महीने बाद जेल से छूटने पर sheezan khan एक बार फिरअपने काम पर वापसी कर रहे उन्हें रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में कंटेस्ट के रूप में काम मिला है जिसकी शूटिंग के लिए उन्हें विदेश जाना है लेकिन तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के चलते जमानत की शर्तों के मुताबिक़ वो देश नहीं छोड़ सकते हैं। इसलिए एक्टर ने अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी है बता दें इस मामले की सुनवाई वसई कोर्ट में 2 मई को होगी। इस केस में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

 

कोर्ट से विदेश जाने की मांगी थी इजाजत 

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें

रोहित शेट्टी एक बार फिर अपने शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी ‘ नए सीजन के साथ दिखाई देना वाले है जिसकी शूटिंग मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में शुरू होगी , जिसके चलते सभी कंटेस्टेंट ‘ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 13’ के लिए अर्जेंटीना रवाना होंगे । आपको बता दे शो में नायरा बनर्जी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा, अंजलि आनंद, शरद मल्होत्रा, मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला और अंजलि अरोड़ा जैसे सितारों का नाम सामने आया है। इसी शो की शूटिंग के लिए शीजान खान का नाम भी सामने आया है केश के चलते शीज़ान मोहम्मद का पासपोर्ट पुलिस के पास जब्त है। अपना पासपोर्ट वापस देने की अपील की है साथ ही एक्टर ने कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत भी मांगी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...