HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP JAIL: बांदा और अलीगढ़ जेल में क्यों नहीं जाना चाह रहा कोई अधीक्षक

UP JAIL: बांदा और अलीगढ़ जेल में क्यों नहीं जाना चाह रहा कोई अधीक्षक

उत्तरप्रदेश की अति संवेदनशील बांदा, मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे जिलों की कारागार में कई माह से अधीक्षक नहीं है। इन जिलों में कई बड़े आपराधी और माफिया बंद हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

बांदा/अलीगढ़। उत्तरप्रदेश की अति संवेदनशील बांदा, मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे जिलों की कारागार में कई माह से अधीक्षक नहीं है। इन जिलों में कई बड़े आपराधी और माफिया बंद हैं। बताया जा रहा है कि इन जेलों में कोई भी बड़ा पुलिस अधीक्षक जाना ही नहीं चाह रहा है।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा एक्शन, संपत्ति का ब्यौरा न देने पर 52 हजार राज्यकर्मियों का सितंबर का लटकेगा वेतन

कुछ अफसर इन जेलों की जिम्मेदारी मिलते ही बिमारी का बहाना बना कर के बैठ जाते हैं तो कुछ लंबी छुट्टी पर चले जाते हैं। हॉल ही में चार फरवरी को अलीगढ़ जेल अधीक्षक विपिन मिश्र के निलंबन से खाली हुई जेल के लिए यही अधीक्षक तैनाती के जुगाड़ में लग गए हैं। करीब दर्जन भर जेल अधीक्षक अलीगढ़ में तैनाती के लिए जेल मुख्यालय से लेकर शासन में बैठे उच्च अधिकारियों की परिक्रमा कर सिफारिश में लगे हैं।

इन जेलों में अधीक्षक नहीं
बांदा, मिर्जापुर, सोनभद्र, ललितपुर भदोही, प्रतापगढ़, महराजगंज, हरदोई, उन्नाव,देवरिया, कासगंज, बिजनौर,गोंडा, बहराइच, संतकबीरनगर, आदर्श कारागार, नारी बन्दी निकेतन, इटावा जिला जेल में अधीक्षक नहीं हैं।

 

 

पढ़ें :- Dada Saheb Phalke Award 2024: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा सिनेमा जगत का सर्वोच्च सम्मान, दादा साहब फाल्के अवार्ड की हुई घोषणा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...