HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. परिवार नहीं टूटने दूंगी, मीडिया में सिर्फ मनगढ़ंत बातें चलाई जा रही हैं : भानवी सिंह

परिवार नहीं टूटने दूंगी, मीडिया में सिर्फ मनगढ़ंत बातें चलाई जा रही हैं : भानवी सिंह

दिल्ली साकेत कोर्ट (Delhi Saket Court) में पति रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) की ओर से दाखिल की गई तलाक की अर्जी के बीच भानवी सिंह (Bhanvi Singh) ने परिवार और रिश्ते के बीच की चर्चाओं पर विराम लगाने की बड़ी कोशिश की है। राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी ने मंगलवार को अपनी पीड़ा मीडिया से साझा की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली साकेत कोर्ट (Delhi Saket Court) में पति रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) की ओर से दाखिल की गई तलाक की अर्जी के बीच भानवी सिंह (Bhanvi Singh) ने परिवार और रिश्ते के बीच की चर्चाओं पर विराम लगाने की बड़ी कोशिश की है। राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी ने मंगलवार को अपनी पीड़ा मीडिया से साझा की है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

उन्होंने बताया कि वे भदरी कोठी में पिताजी (ससुर) के ही साथ हैं। कोई कितना भी चाहे, लेकिन परिवार नहीं टूटने देंगी। भानवी ने मीडिया से फोन पर बातचीत में परिवार और रिश्ते से जुड़ी बातों को पहली बार साझा किया। उन्होंने बताया कि वह न कभी परिवार से अलग हुईं और न कहीं गईं, सिर्फ मनगढ़ंत बातें बनाई जा रही हैं। बड़ी बेटी दिल्ली में पढ़ रही है। ऐसे में उसकी जरूरतों को लेकर वहां आना जाना लगा रहता है।

परिवार बचाने में लगी हूं : भानवी 

भानवी ने बताया कि जवाब दाखिल करने के लिए वह चार अगस्त को दिल्ली गई थीं। इसके बाद वापसी में एक दिन लखनऊ में रहीं, फिर भदरी कोठी आ गईं। इसके बाद से भदरी कोठी में ही पिता जी के साथ हैं। वे परिवार बचाने में लगी हैं, लेकिन अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी अनर्गल टिप्पणियां करते आ रहे हैं। गोपालजी कभी उन्हें साइको बताते हैं तो कभी कुछ और कहते हैं। जबकि, उनका खुद का इतिहास ठीक नहीं रहा है। वह परिवार में विघटन पैदा कर रहे हैं।

इससे पहले कुंडा से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) को पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) ने कोर्ट में तलाक देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अदालत में पेश अपने जवाब में यह तर्क दिया था। राजा भैया (Raja Bhaiya)   ने पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने के लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट (Delhi Saket Court) में अर्जी दाखिल की हुई है। इस पर सुनवाई भी चल रही है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

साकेत अदालत (Saket Court) स्थित पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश शुनाली गुप्ता (Family Court Judge Shunali Gupta) की कोर्ट के समक्ष भानवी ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि वह राजा भैया (Raja Bhaiya)   की प्रताड़ना के चलते ही उनसे अलग रह रही हैं। उन्होंने जवाब में राजा भैया (Raja Bhaiya)   पर मारपीट का भी आरोप लगाया। भानवी ने अपने जवाब में राजा भैया (Raja Bhaiya)   द्वारा तलाक के लिए लगाए गए आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि केवल तलाक लेने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं और वह तलाक का विरोध कर रही हैं।

विधायक पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया

अदालत ने हाल ही में उन्हें अपन पक्ष रखने का निर्देश देते हुए सुनवाई 17 अक्तूबर तय कर रखी है। इससे पहले भानवी सिंह ने दावा किया था कि राजा भैया ने उनके साथ मारपीट की और धमकाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सितंबर 2020 से ही राजा भैया ने उन्हें घर में आने से मना कर रखा है।

आपको बता दें कि राजा भैया (Raja Bhaiya)  ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए 2022 में याचिका दायर की थी। उन्होंने क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक मांगा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने ससुराल का घर छोड़ दिया है और वापस आने से इन्कार कर रही हैं। राजा भैया (Raja Bhaiya) और भानवी की 1995 में शादी हुई थी। उनकी चार संतान हैं। कुछ वर्षों से दोनों के रिश्तों में खटास आना शुरू हो गई थी। इस बीच भानवी सिंह राजा भैया से अलग होकर अपने दिल्ली स्थित आवास पर रहने लगी हैं।

28 साल पहले हुई थी शादी

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

राजा भैया (Raja Bhaiya)  और भानवी की शादी 17 फरवरी 1995 में हुई थी। उस समय राजा भैया (Raja Bhaiya)  की उम्र 25 साल थी, भानवी 20 साल की थीं। अब दोनों की शादी को 28 साल हो चुके हैं। राजा भैया (Raja Bhaiya) और भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के दो बेटी और दो बेटे हैं।

तीसरे नंबर की बहन है भानवी

भानवी का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था। उनके पिता बस्ती राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह हैं। रवि प्रताप सिंह की चार बेटियां हैं। इनमें भानवी तीसरे नंबर की बेटी हैं। भानवी की शुरुआती पढ़ाई बस्ती से हुई। बाद में लखनऊ में शिक्षा हासिल की थीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...