HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Winter Visit Snow Valleys : सर्दियों में बर्फ ढकी चोटियां देखने के लिए करें यहां की यात्रा, ये जगह काफी मशहूर है

Winter Visit Snow Valleys : सर्दियों में बर्फ ढकी चोटियां देखने के लिए करें यहां की यात्रा, ये जगह काफी मशहूर है

सर्दियों में बर्फबारी देखने सपना हो या रोमांच की हद को पार करने का इरादा हो तो बर्फ ढकी चोटियां साहसिक पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Winter Visit Snow Valleys : सर्दियों में बर्फबारी देखने सपना हो या रोमांच की हद को पार करने का इरादा हो तो बर्फ ढकी चोटियां साहसिक पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। भारत में कुछ ऐसे पर्यटन स्थल है जिनको सर्दियों के मौसम में घूमने का आनंद अनूठा हो जाता है। पर्यटकों की यात्रा को पहाड़ी दर्रे,ट्रैकिंग ट्रेल्स,चोटियों के सुंदर नजारे, दुर्लभ रास्ते,आइस स्केटिंग और स्कीइंग जैसे रोमांचकारी खेल यादगार बना देते है।

पढ़ें :- Summer Travel Hill Station : सुहावने मौसम में सुकून और ताजगी का अहसास दिलाते हैं ये पर्यटन स्थल , स्कीइंग और ट्रैकिंग का आनंद उठाएं

मुनस्यारी
मुनस्यारी की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। इसे मिनी कश्मीर कहा जाता है। मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरा जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जिस ऊंचे पहाड़ और चोटियों के सुंदर नजारों के कारण  ट्रैकिंग ट्रेल्स के लिए भी यह जगह काफी मशहूर है। लेकिन इसके आसपास घूमने वाली कई ऐसी जगह हैं, जहां आप छुट्टियां मनाने जा सकते हैं।

तवांग, अरुणाचल प्रदेश
तवांग पूर्वोत्तर का एक सफेद रत्न है। अरुणाचल प्रदेश में बर्फ से ढकी चोटियां भारत के प्राकृतिक सुंदरता की वैश्विक कहानी कहता है। बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर शानदार झरने, हरे-भरे जंगल और 400 साल पुराने मठ तवांग को स्वर्ग का दर्जा दिलाते है। सर्दियों यहां की खूबसूरती​ दुल्हन की तरह दिखती है।

 

पढ़ें :- Beautiful Hill Station In Summer : गर्मियों इन खूबसूरत वादियों की सैर करें ,  हरे-भरे घास के मैदानों से निहारें प्रकृति की सुंदरता
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...