केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को कहा कि संत समाज और श्रृद्धालुओं की आस्था से जुड़े, वर्षों से पगडंडी में तब्दील अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग (Ayodhya 84 Kosi Parikrama Marg) को सुंदर पथ बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1,679.75 करोड़ रुपए की लागत से 67.6 किमी 2 LPS मार्ग को मंजूरी दे दी गई है।
अयोध्या । केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को कहा कि संत समाज और श्रृद्धालुओं की आस्था से जुड़े, वर्षों से पगडंडी में तब्दील अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग (Ayodhya 84 Kosi Parikrama Marg) को सुंदर पथ बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1,679.75 करोड़ रुपए की लागत से 67.6 किमी 2 LPS मार्ग को मंजूरी दे दी गई है। अभी तक 3,141 करोड़ रुपए की लागत से 128 किमी मार्ग को मंजूरी दी जा चुकी है। बाकी 108 किमी निर्माण कार्य को मार्च 2023 तक मंजूरी दे दी जाएगी।
नितिन गडकरी ने (Nitin Gadkari) कहा कि 6,500 करोड़ रुपए की लागत से 236 किमी लंबाई के अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग (Ayodhya 84 Kosi Parikrama Marg) का निर्माण किया जाएगा। जिसमें मुख्य मार्ग के बगल में 5.5 मीटर का पैदल पथ भी बनाया जाएगा।
84 कोसी परिक्रमा मार्ग का हो रहा समग्र विकास अभिनंदनीय : योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मार्गदर्शन व आपके इस प्रयास से ‘नए उत्तर प्रदेश’ में पूज्य संतों व श्रद्धालुओं की भावनाओं के अनुरूप 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का हो रहा समग्र विकास अभिनंदनीय है। इस तीर्थ-मार्ग के सौंदर्यीकरण से परिक्रमा सुगम होगी, पर्यटन को नए आयाम मिलेंगे।