HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. World Bank पाकिस्तान को देगा 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज, जानें किन क्षेत्रों पर होगा विकास?

World Bank पाकिस्तान को देगा 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज, जानें किन क्षेत्रों पर होगा विकास?

विश्व बैंक (World Bank) पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर (US Dollar) की पैकेज को मंजूरी देने के लिए तैयार है। यह एक 10 वर्षीय पहल है जो पाकिस्तान की वित्त पोषित परियोजनाओं को राजनीतिक बदलावों से बचाएगी और छह लक्षित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस कार्यक्रम का नाम पाकिस्तान कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क 2025-35 (Pakistan Country Partnership Framework) 2025-35रखा गया है, जिसका लक्ष्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार करना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्व बैंक (World Bank) पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर (US Dollar) की पैकेज को मंजूरी देने के लिए तैयार है। यह एक 10 वर्षीय पहल है जो पाकिस्तान (Pakistan)  की वित्त पोषित परियोजनाओं को राजनीतिक बदलावों से बचाएगी और छह लक्षित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस कार्यक्रम का नाम पाकिस्तान कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क 2025-35 (Pakistan Country Partnership Framework) 2025-35रखा गया है, जिसका लक्ष्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार करना है। इसका ध्यान बच्चों में बौनेपन को कम करने, गरीबी से निपटने, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण को डीकार्बोनाइज करने और उत्पादकता में सुधार के लिए निजी निवेश को बढ़ावा देने पर केंद्रित किया जाएगा।

पढ़ें :- जलवायु सम्मेलन में सीएम योगी, बोले- 'न करें प्रलय की प्रतीक्षा, धरती को अभी से बनाएं हरा भरा'

बता दें कि 2025 से 2035 के बीच पाकिस्तान (Pakistan)  में तीन आम चुनाव होने के अनुमान है। इस कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क को 14 जनवरी को विश्व बैंक बोर्ड (World Bank Board) की तरफ से स्वीकार किया जाना है। दक्षिण एशिया (South Asia) के वैश्विक कर्ज प्रदाता के उपाध्यक्ष मार्टिन रायसर के इस्लामाबाद का दौरा करने की उम्मीद है। विश्व बैंक (World Bank)  के आकलन के अनुसार, यह कार्यक्रम को देश की अस्थिर राजनीति और सरकारी परिवर्तनों के बाद प्राथमिकताओं और अनुरोधों में बार-बार होने वाले बदलावों से बचाने में मदद करेगा।

एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि विश्व बैंक (World Bank)  ने पाकिस्तान को पहले देश के रूप में चुना है। विश्व बैंक (World Bank)  की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “20 बिलियन अमेरीकी डॉलर (US Dollar) में से अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) 14 बिलियन अमरीकी डालर का ऋण देगी और शेष 6 बिलियन अमरीकी डालर (6 Billion US Dollar)अपेक्षाकृत महंगी विंडो के माध्यम से प्रदान किए जाने का अनुमान है।

पाकिस्तान को मिलेगा 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज

विश्व बैंक (World Bank) की तरफ से 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर (20 Billion US Dollar) के अलावा इसके दो अन्य शाखाओं अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) और बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA) की तरफ से 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर (20 Billion US Dollar)  भी मिलने की संभावना है। इसी के साथ अब पैकेज 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (20 Million US Dollar) का हो जाएगा।

पढ़ें :- शेयर बाजार के लिए मंगलवार साबित हुआ अमंगलकारी, एक ही झटके में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...