HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. World Sight Day 2023 : दुनिया में अब नई बीमारी की दस्तक, आंखों में हो रहा है डिजिटल स्ट्रेन

World Sight Day 2023 : दुनिया में अब नई बीमारी की दस्तक, आंखों में हो रहा है डिजिटल स्ट्रेन

आधुनिक जीवन शैली में डिजिटल उपकरणों के बढ़ते उपयोग की आदत से दुनिया में अब एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) पर गुरुवार को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में नेत्र विशेषज्ञों ने तेजी से पैर पसार रहे ​डिजिटल तनाव (Digital Strain) की बीमारी पर चिंता जताई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आधुनिक जीवन शैली में डिजिटल उपकरणों के बढ़ते उपयोग की आदत से दुनिया में अब एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) पर गुरुवार को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में नेत्र विशेषज्ञों ने तेजी से पैर पसार रहे ​डिजिटल तनाव (Digital Strain) की बीमारी पर चिंता जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के इस्तेमाल से आंखों पर डिजिटल आई स्ट्रेन (Digital Eye Strain) तेजी से बढ़ रहा है। कार्यक्रम में ‘कार्यस्थल पर नेत्र स्वास्थ्य’ के बारे में जागरूक किया गया।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

पीजीआईसीएच के निदेशक डॉ. एके सिंह (Dr. AK Singh, Director of PGICH) ने कहा कि कार्यस्थल पर अपने नेत्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और उसकी रक्षा करना महत्वपूर्ण है। आंखों को तनाव कम करने के उपाय प्रोफेसर डॉ. दिव्या जैन (Professor Dr. Divya Jain) ने बताया कि #LoveYourEyes के लिए आज ही अपने वर्क स्टेशन में सरल बदलाव करें और आंखों के डिजिटल तनाव (Digital Strain) को कम करें। हर 20 मिनट में कम से कम 20 सेकेंड के लिए 20 फीट दूर किसी चीज को देखें। अपना चश्मा पहनें। यदि आपको अपनी दृष्टि को ठीक करने के लिए चश्मे का उपयोग करने की सलाह दी गई है, तो सुनिश्चित करें कि आप उन्हें पहनें। अपनी नियमित नेत्र जांच कराएं और अपने नेत्र चिकित्सक से असुविधा और तनाव को कम करने उपाय पूछें।

कंप्यूटर स्क्रीन  सही स्थिति में रखें

डॉ. दिव्या जैन (Dr. Divya Jain)ने बताया कि ज्यादातर लोगों को लाभ होता है यदि कंप्यूटर स्क्रीन आंखों के स्तर से 15 से 20 डिग्री नीचे (लगभग 10 सेमी या 12 सेमी) स्क्रीन के केंद्र से और आंखों से 50 सेमी से 70 सेमी दूर हो। अधिक बार पलकें झपकाने के लिए स्वयं को प्रशिक्षित करें। यदि आवश्यक हो तो अपनी आंखों को नम रखने के लिए लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि चकाचौंध से बचने के लिए अपने कंप्यूटर स्क्रीन को सही स्थिति में रखें और असुविधा से बचने के लिए एंटीग्लेयर स्क्रीन या स्क्रीन प्रोटेक्टर आजमाएं।

इनसे हो सकता है डिजिटल स्ट्रेन

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

आई स्पेशलिस्ट अमन चोपड़ा (Eye specialist Aman Chopra) ने बताया कि कम या ज़्यादा रोशनी वाले क्षेत्र में काम करने से भी आंखों में खिंचाव हो सकता है। मोबाइल स्क्रीन पर पढ़ना या पूरी तरह से अंधेरे कमरे में ज़्यादा चमक वाली डिजिटल स्क्रीन पर मूवी देखना, हद से ज़्यादा लाइट सेटिंग्स वाले स्टूडियो में काम करना और स्ट्रोब लाइट सेटिंग्स आदि के साथ शूटिंग करना। इन परिस्थितियों में काम करने से आंखों की मांसपेशियों पर ज़्यादा दबाव पड़ता है, जिससे आंखों में तनाव होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...