दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के 11वें दिन बुधवार (तीन मई) को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पहुंचीं। उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट से बात भी की। इसका वीडियो भी सामने आया।
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के 11वें दिन बुधवार (तीन मई) को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पहुंचीं। उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट से बात भी की। इसका वीडियो भी सामने आया। बजरंग पूनिया और सत्यव्रत कादियान भी वहां बैठे दिखे। पीटी उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की। उन्होंने करीब एक घंटे तक पहलवानों से मुलाकात की। पीटी उषा ने मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
पीटी उषा ने की थी पहलवानों की आलोचना
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था- पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है। इस बयान का साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने विरोध भी किया था।
वहीं धरने में बुधवार को IOA अध्यक्ष पीटी उषा भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट को गले भी लगाया। इस बीच धरने में शामिल महिलाओं ने पीटी उषा को घेर लिया और खरी-खरी सुनाई।