1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. WTC Final: IPL में कोहली की बेहतरीन फॉर्म से खौफ में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी, रिकी पोंटिंग ने कह दी बड़ी बात

WTC Final: IPL में कोहली की बेहतरीन फॉर्म से खौफ में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी, रिकी पोंटिंग ने कह दी बड़ी बात

कोहली (Virat Kohli) को इस फॉर्म को देख ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों परेशानी में ​दिख रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि विराट अगर इसी तरह खेलते रहे तो वह ऑस्ट्रेलिया को नहीं जीतने देंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि विराट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। पोंटिंग ने कोहली से बातचीत का खुलासा किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

WTC Final: आईपीएल में चार साल बाद कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने ये तूफानी पारी खेली। इस शतक के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ टीम इंडिया भी काफी खुश है। दरअसल, भारत को सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। ऐसे में कोहली का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

वहीं, कोहली (Virat Kohli) को इस फॉर्म को देख ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों परेशानी में ​दिख रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि विराट (Virat Kohli) अगर इसी तरह खेलते रहे तो वह ऑस्ट्रेलिया को नहीं जीतने देंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि विराट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। पोंटिंग ने कोहली से बातचीत का खुलासा किया।

दोनों के बीच आईपीएल के लीग राउंड में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान बातचीत हुई थी। पोटिंग (Ricky Ponting) ने बताया कि, करीब एक महीने पहले विराट से मेरी मुलाकात हुई थी, तब हम बैंगलोर में खेले थे। इस दौरान कोहली (Virat Kohli) ने मेरे से कहा कि वह ऐसा महसूस कर रहे हैं कि जैसे उनका सर्वश्रेष्ठ फॉर्म वापस आ गया है। इसके साथ ही पोंटिंग (Ricky Ponting) ने फिर कोहली (Virat Kohli) के शतक की चर्चा करते हुए कहा, वो बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं। मुझे यकीन है कि उनका विकेट ऐसा होगा जिसे हासिल करने के बारे में सभी ऑस्ट्रेलिया सोच रहे होंगे।

 

 

पढ़ें :- IPL 2024 : अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा,मैच फीस का 50 प्रतिशत का लगा जुर्माना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...