HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Xi Jinping: शी जिनपिंग ने ताइवान पर भी दिया तनाव बढ़ाने वाला बयान, हांगकांग का भी किया जिक्र

Xi Jinping: शी जिनपिंग ने ताइवान पर भी दिया तनाव बढ़ाने वाला बयान, हांगकांग का भी किया जिक्र

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हर पांच साल में होने वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस (बैठक) को संबोधित किया है। बीजिंग में आज से पांच साल में एक बार होने वाले कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस की शुरुआत ही हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हर पांच साल में होने वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस (बैठक) को संबोधित किया है। बीजिंग में आज से पांच साल में एक बार होने वाले कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस की शुरुआत ही हुई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने अपने भाषण में कई बड़ी बाते कहीं।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

इस दौरान उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने विकास के नए पैटर्न को बढ़ावा दिया है और मिलिट्री के नए युग के गठन पर फोकस किया है। उन्होंने कहा कि ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ बलों की अलगाववादी गतिविधियों और इस मामले में बाहरी हस्तक्षेप करने वाली ताकतों के हस्तक्षेप और अलगाव के खिलाफ एक बड़ा संघर्ष शुरू किया है।

जिनपिंग ने आगे कहा, चीन ने ताइवान अलगाववाद के खिलाफ भी एक बड़ा संघर्ष किया है और क्षेत्रीय अखंडता का विरोध करने के लिए दृढ़ और सक्षम है।

दरअसल, चीन हमेशा से ये मानता आ रहा है कि ताइवान उसका हिस्सा रहा है और बीच में उससे अलग हो गया था, यही वजह है कि वह ताइवान को अब अपने अंदर मिलाना चाहता है।  वहीं ताइवान के अधिकतर लोग ताइवान को एक अलग देश के रूप में देखना चाहते हैं। वह चीन के साथ नहीं जाना चाहते। इसी वजह से दोनों के बीच लंबे समय से टकराहट है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...