HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Yaas Cyclone: ओडिशा में तूफान ‘यास’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू, तेज हवाओं के साथ बारिश

Yaas Cyclone: ओडिशा में तूफान ‘यास’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू, तेज हवाओं के साथ बारिश

भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है। लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हो चुकी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है। लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान यास बालासोर के लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है. दोपहर तक ये चक्रवाती तूफान एक अत्यंत गंभीर तूफान के रूप में धामरा के उत्तर और बालासोर के दक्षिण में उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को पार करेगा। इस दौरान 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। भीषण चक्रवाती तूफान यास के ओडिशा के धामरा में आज सुबह 11 बजे के आस-पास टकराने की आशंका है। तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया में तेज हवाओं के साथ समुद्र में लहरें ऊपर उठती हुई दिखीं।

पढ़ें :- Waqf Bill Protest: पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही है हिंसा, तोड़फोड के बाद पुलिस की गाड़ियों को फूंका

 

पढ़ें :- UP rain alert: यूपी में बदलेगा अभी और मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

बंगाल की खाड़ी से उठा यह चक्रवात ओडिशा और बंगाल के कुछ जिलों में भारी तबाही ला सकता है। राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए नौसेना के पोतों एवं एयरक्राफ्ट को तैयार रखा गया है। पूर्वी नौसेना कमान ने चक्रवात से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 तक उड़ानों का संचालन निरस्त रहेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...