प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर शनिवार मिस्र पहुंचे। पीएम मोदी के वहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मिस्र की एक युवती ने पीएम मोदी के लिए शोले फिल्म का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...‘ गया। पीएम मोदी ने युवती का गाना सुनने के बाद उनकी तारीफ की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिनों की यात्रा पर शनिवार मिस्र पहुंचे। पीएम मोदी (Pm Modi) के वहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मिस्र की एक युवती ने पीएम मोदी (Pm Modi) के लिए शोले फिल्म का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…‘ गया। पीएम मोदी ने युवती का गाना सुनने के बाद उनकी तारीफ की।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार की शाम को मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंच गए हैं। पीएम मोदी की ये मिस्र की पहली यात्रा है। काहिरा हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का मिस्र के प्रधानमंत्री ने स्वागत किया।
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे….
An Egyptian girl sings a melodious song to welcome PM Modi during his visit. PM Modi and Hindi songs are really popular across the world. pic.twitter.com/LeUVVTXSYe
— BJP (@BJP4India) June 24, 2023
पढ़ें :- राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, मोदी सरकार ने जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी
उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 26 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय यात्रा के लिए मिस्र पहुंचे हैं। काहिरा में आज पीएम मोदी की मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली के साथ गोलमेज बैठक होगी। इसके बाद वे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।
Deeply moved by the warm welcome from the Indian diaspora in Egypt. Their support and affection truly embody the timeless bonds of our nations. Also noteworthy was people from Egypt wearing Indian dresses. Truly, a celebration of our shared cultural linkages. pic.twitter.com/rTqQcz3tz7
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023