1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Cabinet: योगी सरकार के मंत्रिमंडल में इस बार दिखेंगे ये नए चेहरे, जानिए कौन-कौन बनेगा मंत्री?

Yogi Cabinet: योगी सरकार के मंत्रिमंडल में इस बार दिखेंगे ये नए चेहरे, जानिए कौन-कौन बनेगा मंत्री?

उत्तर प्रदेश ​​के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है। जल्द ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा। इस बार योगी मंत्रिमंडल में ज्यादातर नए चेहरे देखने को मिलेंगे। दरअसल, योगी सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं, जबकि चुनाव से ठीक पहले कई मंत्रियों ने सपा का दामन थाम लिया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश ​​के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है। जल्द ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा। इस बार योगी मंत्रिमंडल में ज्यादातर नए चेहरे देखने को मिलेंगे। दरअसल, योगी सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं, जबकि चुनाव से ठीक पहले कई मंत्रियों ने सपा का दामन थाम लिया था।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

बताया जा रहा है कि जल्द ही योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर लग जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेता आज दिल्ली जा सकते है।

योगी सरकार में ये लोग बनेंगे मंत्री
बता दें कि, योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में स्वतंत्र देव सिंह, असीम अरूण, बेबीरानी मौर्य, राजेश्वर सिंह, पकंज सिंह, एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा, सहयोगी निषाद पार्टी और अपना दल के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

पीएम मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं।

पढ़ें :- RCB ने जीता टॉस, GT करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां चेक करें प्लेइंग-XI
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...