HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमिताभ ठाकुर समेत तीन आईपीएस अफसरों को किया गया जबरन रिटायर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

अमिताभ ठाकुर समेत तीन आईपीएस अफसरों को किया गया जबरन रिटायर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश के चर्चिच 1992 बैच के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अनिवार्य सेवानिवृति का आदेश दिया गया है। गृहमंत्रालय की तरह से ये आदेश जारी किया गया है। इनके साथ दो अन्य अफसरों का नाम भी शामिल है, जिसमें राजेश कृष्णा और राकेश शंकर को जबरन रिटायर किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चर्चिच 1992 बैच के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अनिवार्य सेवानिवृति का आदेश दिया गया है। गृहमंत्रालय की तरह से ये आदेश जारी किया गया है। इनके साथ दो अन्य अफसरों का नाम भी शामिल है, जिसमें राजेश कृष्णा और राकेश शंकर को जबरन रिटायर किया गया है।

पढ़ें :- बैठक में बवाल:जिला पंचायत की मीटिंग में आपस में भिड़े भाजपा विधायक,जमकर हुई नोकझोंक,देखिए Video

बता दें कि, अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है। आदेश में लिखा गया है कि अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।

पढ़ें :- महराजगंज में बाढ की जमीनी हकीकत जानने निकले डीएम व एसपी

वहीं, इस पर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करके कहा कि मुझे अभी-अभी वीआरएस (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ। सरकार को अब मेरी सेवाएं नहीं चाहिए। जय हिन्द!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...