उत्तर प्रदेश के चर्चिच 1992 बैच के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अनिवार्य सेवानिवृति का आदेश दिया गया है। गृहमंत्रालय की तरह से ये आदेश जारी किया गया है। इनके साथ दो अन्य अफसरों का नाम भी शामिल है, जिसमें राजेश कृष्णा और राकेश शंकर को जबरन रिटायर किया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चर्चिच 1992 बैच के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अनिवार्य सेवानिवृति का आदेश दिया गया है। गृहमंत्रालय की तरह से ये आदेश जारी किया गया है। इनके साथ दो अन्य अफसरों का नाम भी शामिल है, जिसमें राजेश कृष्णा और राकेश शंकर को जबरन रिटायर किया गया है।
"अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है." pic.twitter.com/nkPFTBIuvk
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) March 23, 2021
बता दें कि, अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है। आदेश में लिखा गया है कि अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, इस पर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करके कहा कि मुझे अभी-अभी वीआरएस (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ। सरकार को अब मेरी सेवाएं नहीं चाहिए। जय हिन्द!