1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, बाराबंकी जेल अधीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, बाराबंकी जेल अधीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बाराबंकी जिले में एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। यहां के जिला जेल अधीक्षक, उप कारापाल (डेप्युटी जेलर), दो जेल वॉर्डर समेत 4 को निलंबित किया है। शासन स्तर से हुई इस कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बाराबंकी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बाराबंकी जिले में एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। यहां के जिला जेल अधीक्षक, उप कारापाल (डेप्युटी जेलर), दो जेल वॉर्डर समेत 4 को निलंबित किया है। शासन स्तर से हुई इस कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

बता दें कि बाराबंकी जिला जेल (Barabanki District Jail) में चल रहे भ्रष्टाचार और अनिमितताओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और गोपनीय जांच बैठा दी, जिसकी बुधवार रिपोर्ट आने के बाद जिला जेल में तैनात अधीक्षक हरिबक्श सिंह, डेप्युटी जेलर आशुतोष मिश्रा, जेल वॉर्डर राजेश भारती हेड व जेल वॉर्डर सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

इससे पहले जेल का बीते मंगलवार को योगी सरकार के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान जेल में कई खामियां मिली थीं। उन्होंने कैदियों को दिया जाने वाला भोजन खुद भी खाया और अधिकारियों को भी खिलाया था। वहीं खाने की गुणवत्ता गड़बड़ मिलने के बाद जेल के अफसरों पर मंत्री ने कार्रवाई की है। इनके निलंबन की पुष्टि डीजी जेल आनंद कुमार द्वारा की गई है।

रामनगर विधानसभा सीट से विधायक शरद कुमार अवस्थी ने शासन से शिकायत की थी कि जिला कारागार के अंदर कैदियों से हाता के नाम पर 25 हजार रुपये महीना घूस के नाम पर लिए जाते हैं। इसके अलावा जेल अधीक्षक का सीयूजी नंबर कभी उठता नहीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल अधीक्षक हरिबख्श सिंह सपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। इन्हीं शिकायतों पर जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया था। करीब डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण में मंत्री ने तमाम शिकायतों की जांच की और बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची, जो बेहद खराब मिली थी।

भोजन में मिले थे कंकड़

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : डिंपल की बहन पूनम चुनाव प्रचार का संभाला मोर्चा, कहा- ऐसी सरकार हो जो युवाओं के लिए करे काम

निरीक्षण के दौरान जेल में मंत्री ने दाल चखी तो पतली होने के साथ ही उसमें कंकड़ भी निकले थे। भोजनालय और भंडार गृह में अव्यवस्था व गंदगी भी मंत्री ने देखी। ऐसी चीजें भी बंदियों को बाजार से खरीदकर खिलाने की बात कागजों में पाई गईं, जिनका स्वाद तक बंदियों को नहीं मिला। साथ ही कोरोना काल में बंदियों को विटामिन सी की कमी न होने पाए इसके लिए नींबू और संतरा जैसे फल भी देने की सलाह चिकित्सकों ने दी थी। इसका फायदा उठाकर जेल के अधिकारियों ने इनकी खरीद तब ज्यादा दिखाई जब कीमतें ज्यादा थीं।

परिजनों से मिलाई के नाम पर वसूली का आरोप

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि उन्हें लगातार बाराबंकी जिला कारागार को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसी कड़ी में उन्होंने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्हें बंदियों ने बताया था कि महिला बंदियों और उनके बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार उन्हें न देकर जेलकर्मी खुद ही अपने घर उठा ले जाते हैं। वहीं जेल की कैंटीन में भी बंदियों को निर्धारित मूल्य से डेढ़ दो गुना दाम पर सामान मिलता है। इसके अलावा परिजनों से मिलाई के नाम पर वसूली की भी बात सामने आईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...