HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Government में कैबिनेट मंत्री नंदी को कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा और लगाया 10 हजार रुपये जुर्माना

Yogi Government में कैबिनेट मंत्री नंदी को कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा और लगाया 10 हजार रुपये जुर्माना

योगी सरकार (Yogi Government) में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) को कोर्ट ने 9 साल पुराने केस में एक साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दस हजार का जुर्माने लगाया है। बता दें कि यह मामला साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दर्ज मुकदमे से जुड़ा है, जिसमें प्रयागराज (Prayagraj) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (Special MP MLA Court) ने नंदी को सजा सुनाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। योगी सरकार (Yogi Government) में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) को कोर्ट ने 9 साल पुराने केस में एक साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दस हजार का जुर्माने लगाया है। बता दें कि यह मामला साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दर्ज मुकदमे से जुड़ा है, जिसमें प्रयागराज (Prayagraj) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (Special MP MLA Court) ने नंदी को सजा सुनाई है।

पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi)दो धाराओं आईपीसी की धारा 147 और 323 में दोषी करार दिए गए हैं। आईपीसी की धारा 147 में एक साल और पांच हजार जुर्माने की सुनाई सजा गई जबकि आईपीसी की धारा 323 में छह माह की सजा पांच हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई।

जुर्माना न देने पर दस-दस दिन का अलग से कारावास भुगतना पड़ेगा। हालांकि सजा के एलान के बावजूद मंत्री नंदी की विधानसभा की सदस्यता नहीं जाएगी क्योंकि 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होने पर ही सदस्यता रद्द होती है। कोर्ट ने मंत्री नंदी को मुचलके और जमानत पर रिहा भी कर दिया है। मंत्री नंदी पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मंत्री नंदी पर तत्कालीन सपा सांसद रेवती रमण सिंह (Revati Raman Singh)  की जनसभा में हमला करने का आरोप था। आरोप है कि शहर के मुट्ठीगंज थाने में 3 मई 2014 को सपा सांसद और उम्मीदवार रेवती रमण सिंह (Revati Raman Singh) की जनसभा चल रही थी। उस वक्त कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) और उनके समर्थकों ने जनसभा में हंगामा किया और सपा समर्थकों की लाठी-डंडों से पिटाई की।

आरोप है कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) के उकसाने पर उनके समर्थक हिंसक हो गए थे। इस हमले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कई समर्थकों को चोटें आई थी। आरोप है कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) और उनके समर्थकों ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के दलित कार्यकर्ताओं को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां भी दी थी। सपा कार्यकर्ता वेंकटरमण शुक्ला ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) और उनके समर्थकों के खिलाफ मुट्ठीगंज थाने में केस दर्ज कराया था। नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi)और उनके समर्थकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। हालांकि नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) की तरफ से तत्कालीन सपा सांसद रेवती रमण सिंह (Revati Raman Singh) और उनके समर्थकों के खिलाफ भी क्रास एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई थी।

इस घटना के बाद मुट्ठीगंज थाने में जमकर हंगामा हुआ था। तत्कालीन थाना प्रभारी इंद्रजीत चतुर्वेदी ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) और उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता (Mayor wife Abhilasha Gupta) समेत तमाम कार्यकर्ताओं के खिलाफ अलग से केस दर्ज किया था। सपा कार्यकर्ता वेंकटरमण शुक्ला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR)के मुकदमें में अदालत ने फैसला सुनाया है।

पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...