HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अपने फोन से ही होली पर आप ले सकते है DSLR जैसी फोटो, कमाल की है आईफोन कैमरा ट्रिक्स

अपने फोन से ही होली पर आप ले सकते है DSLR जैसी फोटो, कमाल की है आईफोन कैमरा ट्रिक्स

अगर आप भी इस होली को यादगार बनाना चाहते हैं। इस मौके पर हमारे चारों ओर रंग-बिरंगा माहौल होता है, जिसे कैमरे में कैद करना एक अलग ही अनुभव है। इस होली को यादगार बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई गई कुछ ट्रिक्स के जरिए डीएसएलआर जैसी शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अगर आप भी इस होली को यादगार बनाना चाहते हैं। इस मौके पर हमारे चारों ओर रंग-बिरंगा माहौल होता है, जिसे कैमरे में कैद करना एक अलग ही अनुभव है। इस होली को यादगार बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई गई कुछ ट्रिक्स के जरिए डीएसएलआर जैसी शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। हम यहां जो कैमरा सेटिंग्स बता रहे हैं वो आपके आईफोन स्मार्टफोन में काम करेंगी। तस्वीरें क्लिक करने के लिए हमनें एप्पल आईफोन 12 प्रो फोन का इस्तेमाल किया है।
Deep Fusion
यह फीचर आईफोन के टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल करके तस्वीरें क्लिक करता है। इससे ली गई तस्वीरें थोड़ी जूम होकर आती हैं, जिससे कम रोशनी में भी डीटेल्ड इमेज ली जा सकती है। यह मोड परिस्थिति के हिसाब से खुद ब खुद एक्टिवेट हो जाता है।
Portrait Mode
अगर आपको डीएसएलआर जैसी तस्वीरें चाहिए तो यह मोड सबसे शानदार है। खास बात यह है कि तस्वीर के बैकग्राउंड ब्लर को आप फोटो क्लिक करने के बाद भी अडजस्ट कर पाते हैं। आप कम रोशनी में भी पोर्ट्रेट फोटोज ले सकते हैं। Portrait Mode आपको फोन के कैमरा में ही दिख जाएगा।
Night Mode
अगर आपको रात में बेहतरीन तस्वीरें लेनी हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल करें। यह मोड आईफोन 12 प्रो के वाइड, अल्ट्रा वाइड और ट्रूडेप्थ कैमरा में उपलब्ध है। यह मोड भी रात के अंधेरे में खुद की एक्टिवेट हो जाता है।
Smart HDR3
आईफोन 12 प्रो का स्मार्ट एचडीआर 3 फीचर सीन को समझता है और इसी हिसाब से सेटिंग्स अप्लाई करता है। यह तस्वीरों को ज्यादा जीवित और वाइब्रेंट बनाता है। होली के दौरान आउटडोर शूट के लिए इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए आपको फोन के Camera में, फिर Settings, फिर Smart HDR में जाना होगा।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...