दिग्गज कार कंपनी टाटा मोटर्स ने साल 2017 में अपनी Harrier को भारत में लॉन्च किया था। Harrier बाजार में अपनी जगह बना ली है।
Tata Harrier Waiting Period : दिग्गज कार कंपनी टाटा मोटर्स ने साल 2017 में अपनी Harrier को भारत में लॉन्च किया था। Harrier बाजार में अपनी जगह बना ली है। इस साल की शुरुआत में इस कार को अपडेट भी किया गया था। अब कंपनी नई Tata Harrier लेकर आ रही है, जो 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी। लेकिन अगर आप हैरियर का मौजूदा मॉडल लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 6 सप्ताह का इंतजार करना होगा।
Tata Harrier कुल XE, XM, XMS, XT+, XZ, XZ+ और XZA+(O) वेरिएंट्स में आती है। इस कार की कीमत 15.20 लाख रुपये एक्स शोरूम है। हर वेरिएंट पर अलग अलग वेटिंग पीरियड है।