HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. युवराज सिंह ने विराट कोहली को लिखी इमोशनल चिट्ठी, ‘मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा’ और दुनिया के लिए…

युवराज सिंह ने विराट कोहली को लिखी इमोशनल चिट्ठी, ‘मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा’ और दुनिया के लिए…

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक चिट्ठी लिखी है। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को एक गिफ्ट भी भेजा है। विराट कोहली ने सितंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच में भारत की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है और अब बल्लेबाज के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक चिट्ठी लिखी है। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को एक गिफ्ट भी भेजा है। विराट कोहली ने सितंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच में भारत की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है और अब बल्लेबाज के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं। युवराज सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘विराट, मैंने आपको क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर ग्रो होते हुए देखा है।

पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

एक यंग लड़का, जो नेट्स पर दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद नई जनरेशन के लिए लीजेंड बन गया है। फील्ड पर तुम्हारा पैशन और अनुशासन और इस खेल के प्रति तुम्हारा समर्पण देश के हर युवा को बैट उठाकर ब्लू जर्सी में खेलने के लिए इंस्पायर करता है। तुमने हर साल अपने क्रिकेट के लेवल को बढ़ाया है और इस शानदार खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हो। तुम महान कप्तान और जबर्दस्त लीडर रहे हो।’

युवराज ने आगे लिखा, ‘मैं तुम्हारे और भी कई रन चेज देखना चाहता हूं। मैं इस बात से खुश हूं कि हमने एक साथी खिलाड़ी और दोस्त का रिश्ता बनाया है। साथ रन बनाना, लोगों की टांगे खींचना, चीटिंग मील्स, पंजाबी गानों पर डांस करना और साथ में खिताब जीतना, हमने यह सबकुछ साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। हमेशा अपने अंदर वह आग जलाए रखना। तुम सुपरस्टार हो, तुम्हारे लिए खास गोल्डन बूट, अपने देश को ऐसे ही गौरवान्वित करते रहना।’

पढ़ें :- ODI और T20I में बल्लेबाजों की अब न चलेगी चालाकी; ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...