HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Zomato AI Support: जोमैटो ऐप में अब चैटबॉट बताएगा कि कब, कैसे और क्या खाएं

Zomato AI Support: जोमैटो ऐप में अब चैटबॉट बताएगा कि कब, कैसे और क्या खाएं

Zomato AI Support: दुनियाभर एआई यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस बढ़ते चलन के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी की सर्विस प्रदान करने वाले जोमैटो ने अपने ऐप में एक बड़ा बदलाव किया है। अब ऐप जोमैटो ने 'ज़ोमैटो एआई' पेश किया है, ये इंटरैक्टिव चैटबॉट खाना ऑर्डर करने के एक्सपीरियंस को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सुविधाजनक बनाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Zomato AI Support: दुनियाभर एआई यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते चलन के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी की सर्विस प्रदान करने वाले जोमैटो ने अपने ऐप में एक बड़ा बदलाव किया है। अब ऐप जोमैटो ने ‘ज़ोमैटो एआई’ पेश किया है, ये इंटरैक्टिव चैटबॉट खाना ऑर्डर करने के एक्सपीरियंस को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सुविधाजनक बनाएगा।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

जोमैटो ऐप के नए फीचर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बुद्धिमान, सहज और इंटरैक्टिव फीचर अपने ग्राहकों को ऐसे फ़ूड ऑप्शन चुनने में मदद करता है जो उनकी वर्तमान भूख, डाइटरी प्रेफरेंस और यहां तक ​​कि मूड के हिसाब से बेस्ट हैं। ऐप के अंदर इंटिग्रेटे ‘ज़ोमैटो एआई’ का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टाल करना होगा। फिलहाल ज़ोमैटो गोल्ड क्लाइंट्स के लिए ये नया फीचर उपलब्ध है जो फ़ूड आर्डर करने में इसकी मदद ले पाएंगे।

जोमैटो एआई की क्षमता

-जोमैटो AI से आप न सिर्फ खाना आर्डर कर सकते हैं।

-इसके जरिए यूजर्स ये भी जान सकते हैं कि मौसम, मूड और डाइट के हिसाब से क्या खाना बेस्ट होगा। जैसे कि क्या उच्च प्रोटीन, कम कार्ब वाले भोजन का आनंद ले सकते हैं या नहीं?

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

-चैटबॉट से यूजर्स ये भी पूछ सकते हैं कि हैंगओवर होने में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।

-ऐप में एक विजेट भी मिलता है जिसमें आपको आपके सभी पसंदीदा व्यंजन परोसने वाले रेस्तरां की सूची होगी।

-इसकी मदद से कम समय में अपना मनपसंद खाना आर्डर कर पाएंगे।

-यदि समझ नहीं आ रहा कि क्या खाना मंगाना चाहिए तो यूजर्स जोमैटो एआई की मदद ले सकते हैं।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...