HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिका में एक शख्स ने चुराया विमान, मॉल के ऊपर दी क्रैश करने की धमकी

अमेरिका में एक शख्स ने चुराया विमान, मॉल के ऊपर दी क्रैश करने की धमकी

अमेरिका (America) के मिसीसिपी (Mississippi) में एक में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहां पर टुपेलो शहर में एक शख्स ने छोटा विमान चुरा लिया है। विमान चुराने के बाद वो लगातार शहर के ऊपर उड़ान भर रहा है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मिसीसिपी। अमेरिका (America) के मिसीसिपी (Mississippi) में एक में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहां पर टुपेलो शहर में एक शख्स ने छोटा विमान चुरा लिया है। विमान चुराने के बाद वो लगातार शहर के ऊपर उड़ान भर रहा है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

रिपोर्ट की माने तो विमान को वॉलमार्ट स्टोर के ऊपर विमान को क्रैश करने की धमकी भी दे रहा है। पुलिस के मुताबिक यह घटना अमेरिकी समयानुसार सुबह पांच बजे की है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो विमान चुराने वाले पायलट ने पुलिस का कॉल किया था। उसकी धमकी के बाद अमेरिकी पुलिस तत्काल हरकत में आ गई है और मॉल व आसपास के इलाके को खाली करा लिया है।

पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल

साथ ही पुलिस ने चेतावनी जारी कि है कि जब तक खतरा टल जाने की सूचना नहीं दे दी जाती लोग उस तरफ न जाएं। इन सबके बीच टुपेलो पुलिस विभाग की तरफ से मामले को लेकर बयान जारी किया गया है। इसके मुताबिक चुराया गया विमान किंग एयर टाइप का है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...