टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत (India) के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कमाल कर दिया है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भाला फेंक (javelin throw) में पहला स्थान प्राप्त करते हुए भारत (India) को पहला गोल्ड मेडल (gold medal) दिलाया है। भारत (India) को पहला मेडल मिलने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है।
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत (India) के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कमाल कर दिया है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भाला फेंक (javelin throw) में पहला स्थान प्राप्त करते हुए भारत (India) को पहला गोल्ड मेडल (gold medal) दिलाया है। भारत (India) को पहला मेडल मिलने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। देश जानी मानी खिलाड़ी पी.टी. उषा ने नीरज को जीत की बधाई देते हुए कहा कि ,37 साल बाद आज मेरे अधूरे सपने को साकार किया। धन्यवाद मेरे बेटे।
Realised my unfinished dream today after 37 years. Thank you my son @Neeraj_chopra1 🇮🇳🥇#Tokyo2020 pic.twitter.com/CeDBYK9kO9
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) August 7, 2021
नीरज मूल रूप से पानीपत के रहने वाले हैं। नीरज के गांव में खुशी की लहर है। नीरज के घर पर काफी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। वहां पर मिठाईयां बांटी जा रहीं हैं। इसके साथ ही जश्न का माहौल है।पहले थ्रो से चल रहे थे नंबर 1नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता।
नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में ही ये दूरी तय की। नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में ही 87.03 की दूरी तय कर नंबर 1 पर जगह बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले थ्रो में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया।
नीरज चोपड़ा की जीत पर हरियाणा सरकार ने उन्हें बड़ा ईनाम देने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार (Haryana government)नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपए (six crore rupees ) देगी। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा को क्लास-1 (class-1 job) की नौकरी भी दी जाएगी।नीरज चोपड़ा पंचकूला में बनाए जाने वाले सेंटर ऑफ एथलेटिक्स के हेड होंगे। इसके साथ ही ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का 13 अगस्त को पंचकूला में सम्मान होगा।