पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार के अगले ही दिन कैबिनेट और काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स दोनों की बैठक बुलाई है। नए मंत्रियों के साथ होने वाली पहली इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी अहम फैसले कर सकते हैं।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार के अगले ही दिन कैबिनेट और काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स दोनों की बैठक बुलाई है। नए मंत्रियों के साथ होने वाली पहली इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी अहम फैसले कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आठ जुलाई को सायं पांच बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी।
इसके बाद सायं सात बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसमें कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री हिस्सा लेंगे। काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स(मंत्रिपरिषद) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का विजन साझा करेंगे।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की नई टीम में शामिल कुल 43 मंत्रियों ने बुधवार की सायं राष्ट्रपति भवन में शपथ थी, जिसमें 15 कैबिनेट मंत्री हैं।