उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद थाने में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। थाने में खड़े मुकदमो से संबंधित वाहनो में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने थाने में खड़े दर्जनो से अधिक वाहनो को अपनी चपेट में ले लिया।
उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद थाने में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। थाने में खड़े मुकदमो से संबंधित वाहनो में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने थाने में खड़े दर्जनो से अधिक वाहनो को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची 6 से अधिक दमकल विभाग की गाडियो की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में वहां खड़े लगभग 20 वाहन जल गये।
उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद थाने में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। थाने में खड़े मुकदमो से संबंधित वाहनो में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने थाने में खड़े दर्जनो से अधिक वाहनो को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची 6 से अधिक दमकल विभाग की गाडियो की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में वहां खड़े लगभग 20 वाहन जल गये।
5 घंटो की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
जानकारी के अनुसार साहिबाबाद थाने के मुख्य गेट के पास थाना पुलिस ने विभिन्न मुकदमो से संबंधित लगभग 550 से अधिक वाहनो को पार्किंग में खड़ा कर रखा है। पुलिस ने कम जगह होने के कारण चार पहिया वाहनो को एक दूसरे के उपर खड़ा किया था और दुपहियां वाहनो को भी वहीं पर खड़ा किया हुआ था। बुधवार देर रात लगभग 1 बजे अचानक उन खड़े वाहनो में आग लग गई। जब तक थाने में पुलिस कर्मियो को आग के बारे में पता चला तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिसके बाद थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची साहिबाबाद दमकल स्टेशन की 4 गाडियो की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। इसके बाद वैशाली दमकल स्टेशन से भी दमकल की कई गाडियो को आग बुझाने के लिये बुलाया। लगभग 5 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में वहां खड़े लगभग 20 से अधिक वाहन आग के कारण पूरी तरह से जल गये।
रोका गया ट्रेफिक
साहिबाबाद पुलिस ने आग की घटना के कारण सावधानी बरतते हुए बाहर जीटी रोड़ के ट्रेफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इस दौरान पुलिंस ने वाहनो को दूसरे रास्ते से निकाला। इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणो की जांच की जायेगी। सीसीटीवी कैमरो की मदद से देखा जायेगा कि किसी ने जानबूझकर तो आग नही लगाई है।