HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. हार से पहले बौखला गये राशिद खान, देखें मैदान पर हुआ विवाद

हार से पहले बौखला गये राशिद खान, देखें मैदान पर हुआ विवाद

शनिवार को हुए एशिया कप 2022 सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। मैच बेहद ही रोमांचक था. टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

शनिवार को हुए एशिया कप 2022 सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। मैच बेहद ही रोमांचक था. टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे लंका ने 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दरअसल, बवाल श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में हुआ, जब राशिद गेंदबाजी कर रहे थे, इस वक्त श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 31 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर दानुष्का गुणाथिलका थे. उन्होंने राशिद की पहली ही बॉल पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हए चौका जड़ दिया था. इस बात से राशिद बौखला गए जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गया. जब यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के करीब पहुंचे तो राजपक्षे बीच बचाव करने आए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियों में दिख रहा है कि खान साहब चौका लगते ही बौखला से जाते हैं. इससे पहले राशिद 3 ओवर में 28 रन खर्च कर चुके थे।

श्रीलंका ने कुशल मेंडिस (36) और दनुष्का गुनतिलका (33) की आतिशी पारियों की बदौलत अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की। अफगानस्तिान ने श्रीलंका को 20 ओवर में 176 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने पांच गेंदें रहते हुए हासिल करके सुपर-4 का पहला मैच जीता। श्रीलंका ने इस जीत में टीम प्रदर्शन का शानदार नमूना पेश किया। किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्द्धशतक नहीं जड़ा, लेकिन मेंडिस, गुनतिलका, पथुम निसंका (35) और भानुका राजपक्षे (33) की छोटी मगर मूल्यवान पारियों ने टीम को जीत दिलाई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...