HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख का इनाम घोषित, जमानत अर्जी खारिज

पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख का इनाम घोषित, जमानत अर्जी खारिज

सागर राना मर्डर केस में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को मंगलवार को करारा झटका लगा है। अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है। 23 वर्षीय पहलवान सागर राना की हत्या के मामले में सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सागर राना मर्डर केस में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को मंगलवार को करारा झटका लगा है। अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है। 23 वर्षीय पहलवान सागर राना की हत्या के मामले में सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी हुआ है।

पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना

फिलहाल सुशील कुमार फरार चल रहे हैं और दिल्ली पुलिस ने उनकी सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। सागर राना की दिल्ली के ही छत्रसाल स्टेडियम में हत्या हो गई थी। स्टेडियम के पार्किंग एरिया में एक विवाद में उनकी मौत हो गई थी। इस केस में सुशील कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। सुशील कुमार के खिलाफ पुलिस ने हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...