HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Rate Today: सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट, यहां जाने आज का 10 ग्राम का भाव

Gold Rate Today: सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट, यहां जाने आज का 10 ग्राम का भाव

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स (MCX) पर पांच अप्रैल 2022 की डिलीवरी वाला सोना (Gold Futures Price) शुक्रवार सुबह 0.58 फीसद या 309 रुपये की गिरावट के साथ 52,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स (MCX) पर पांच अप्रैल 2022 की डिलीवरी वाला सोना (Gold Futures Price) शुक्रवार सुबह 0.58 फीसद या 309 रुपये की गिरावट के साथ 52,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी शुक्रवार को सोने-चांदी के भाव गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए।

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों (Silver Futures Price) में भी शुक्रवार सुबह गिरावट दखने को मिली है। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में 5 मई 2022 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 0.49 फीसद या 345 रुपये की गिरावट के साथ 70,126 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

जाने अपने शहर में सोने का भाव

लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव

  • 01 ग्राम सोने की कीमत- 4,835 रुपए
  • 08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 38,680 रुपए
  • 10 ग्राम सोने की कीमत- 48,350 रुपए
  • 100 ग्राम सोने की कीमत- 4,83,500 रुपए

लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

  • 01 ग्राम सोने की कीमत- 5,273 रुपए
  • 08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 42,184 रुपए
  • 10 ग्राम सोने की कीमत- 52,730 रुपए
  • 100 ग्राम सोने की कीमत- 5,27,300 रुपए

चेन्नई

53,290 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 48850 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

मुंबई

52850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 48200 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

पढ़ें :- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे ने संन्यास का किया ऐलान, बेटी को चुनाव जितवाने की जनता से की अपील

नई दिल्ली

52850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 48200 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

कोलकाता

52850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 48200 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

बेंगलुरु

52850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 48200 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

हैदराबाद

52850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 48200 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

केरल

52850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 48200 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के मतदाताओं से की अपील, कहा-इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए 20 नवंबर को ज़रूर करें मतदान

अहमदाबाद

52,620 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तोआ 48,240 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

पटना

52,630 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 48,250 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...