1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. 12 Congress MLA Suspend: ओडिशा में विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 12 विधायकों को किया निलंबित, जानें- पूरा मामला

12 Congress MLA Suspend: ओडिशा में विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 12 विधायकों को किया निलंबित, जानें- पूरा मामला

12 Congress MLA Suspended: ओडिशा विधानसभा स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए 12 कांग्रेस विधायकों को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया। इन विधायकों की कार्रवाई सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते की गयी है। इससे पहले सदन ने सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्य सचेतक सरोज प्रधान द्वारा इस आशय का प्रस्ताव पारित किया था।

By Abhimanyu 
Updated Date

12 Congress MLA Suspended: ओडिशा विधानसभा स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए 12 कांग्रेस विधायकों को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया। इन विधायकों की कार्रवाई सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते की गयी है। इससे पहले सदन ने सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्य सचेतक सरोज प्रधान द्वारा इस आशय का प्रस्ताव पारित किया था।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

दरअसल, कांग्रेस विधायक मांग कर रहे थे कि विधानसभा राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों की जांच के लिए विधायकों की एक समिति गठित करे और उन्होंने विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया, जबकि इसके सदस्यों ने घंटे, झांझ और बांसुरी बजाई। पिछले कुछ दिनों से विधानसभा की कार्यवाही बाधित है, क्योंकि विपक्षी कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजेडी) के सदस्यों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कथित वृद्धि सहित विभिन्न मुद्दे उठाए हैं।

कांग्रेस विधायक अशोक कुमार दास ने कहा, “हम राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की जांच के लिए सदन की समिति की मांग पर अड़े हुए हैं। यह एक बड़ा सार्वजनिक मुद्दा है, लेकिन सत्ता पक्ष हमारी मांगों को स्वीकार नहीं कर रहा है। जब तक हमारी मांग स्वीकार नहीं की जाती, हम अपना विरोध जारी रखेंगे।”

कांग्रेस के 12 इन विधायकों किया गया सस्पेंड

1- राम चंद्र कदम (पोट्टांगी)

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

2- सीएस राजेन एक्का (राजगांगपुर)

3- दशरथी गमांगो (मोहना)

4- अशोक कुमार दास (बासुदेवपुर)

5- सत्यजीत गमंगो (गुनुपुर)

6- सागर चरण दास (भवानीपटना)

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

7- कद्रका अप्पाला स्वामी (रायगढ़ा)

8- प्रफुल्ल चंद्र प्रधान (कंधमाल)

9- पबित्रा सौंटा (कोरापुट)

10- सोफिया फिरदौस (बाराबती-कटक)

11- मंगू खिल्ला (चित्राकोंडा)

12- नीलामाधब हिकाका (बिसाम कटक)

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...