HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : कोरोना महामारी की चपेट में आए 13 माननीय गंवा चुके हैं अपनी जान, बीजेपी के विधायक सबसे ज्यादा

UP : कोरोना महामारी की चपेट में आए 13 माननीय गंवा चुके हैं अपनी जान, बीजेपी के विधायक सबसे ज्यादा

कोरोना संक्रमण के शिकार आम से लेकर खास लोग हो रहे हैं। संक्रमण से कई माननीय की भी जान जा चुकी है। यूपी में पिछले एक साल में 13 माननीय कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, पिछले 15 दिनों की बात करें तो बीजेपी के चार विधायक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के शिकार आम से लेकर खास लोग हो रहे हैं। संक्रमण से कई माननीय की भी जान जा चुकी है। यूपी में पिछले एक साल में 13 माननीय कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, पिछले 15 दिनों की बात करें तो बीजेपी के चार विधायक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो

वहीं, कोरोना की पहली लहर में बीजेपी नेता और सरकार के दो मंत्रियों ने दम तोड़ दिया था। गौरतलब है कि, पिछले 15 दिनों में जान गंवाने वाले विधायकों में लखनऊ के पश्चिम क्षेत्र से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरेया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार और 7 मई को रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हो गया।

वहीं, कोरोना की पहली लहर में कानपुर देहात के घाटमपुर से विधायक और यूपी सरकार में मंत्री रहे कमला रानी वरुण, अमरोहा की सादात सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह चौहान की भी कोरोना से जान चली गयी थी।

इसके साथ ही जौनपुर की मल्हनी से पूर्व विधायक पारसनाथ यादव और देवरिया सदर के विधायक जन्मेजय सिंह का भी कोरोना से निधन हुआ था। बता दें कि, इसके साथ ही कई अन्य विधायक और नेता कोरोना की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं।

 

पढ़ें :- Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड के पहले चरण के चुनाव में कल 43 सीटों पर मतदान,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...