HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. छठ पूजा से लौट रहे यात्री, ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं

छठ पूजा से लौट रहे यात्री, ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं

छठ से लौट रहे लोग,ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: बिहार सहित देश के प्रमुख पर्व छठ की समाप्ति के बाद गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड पर बिहार से काम को लौट रहे यात्रियों की दुश्वारी बढ़ गई है। अनारक्षित बोगियों में तिल रखने भर की जगह नहीं होने के बावजूद भी बोगियां यात्रियों से ठूंस-ठूंसकर भरी हुई जा रही हैं।

पढ़ें :- जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर मोदी सरकार को अब कांग्रेस ने किया चैलेंज, सोरोस के प्रत्यर्पण की क्यों नहीं करते कार्रवाई

पड़ोसी प्रांत बिहार व झारखंड के लाखों लोग दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब सहित विभिन्न प्रांतों में नौकरी/मजदूरी करते हैं। इन स्थानों के लिए इस रूट पर सत्याग्रह एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपर फास्ट, बापूधाम सुपरफास्ट, अवध एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, पोरबंदर सुपरफास्ट, राप्ती गंगा एक्सप्रेस सहित कई दैनिक व साप्ताहिक ट्रेनें संचालित होती हैं। छठ पर्व पर अपने घरों को लौटे इन यात्रियों के लिए रेल प्रशासन द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं। किंतु बावजूद इसके छठ के बाद घरों से अपने गंतव्य को लौट रहे यात्रियों के लिए सफर करना सर दर्द बन गया है। आलम यह है कि वेटिंग टिकट वाले यात्री जिन अनारक्षित बागियों में तिल रखने की जगह नहीं है, उन बोगियों में यात्री ठूंसकर जाते हुए देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की वजह से जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म है, वे भी दिक्कतों के बीच सफर करने को मजबूर हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में जनरल व स्लीपर बोगियों की अपेक्षा एसी बोगियों को बढ़ाए जाने की वजह से दैनिक मजदूरी करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लिहाज़ा यात्री रेल प्रशासन को कोसते हुए सफर करते देखे जा रहे हैं।

जिले के सिसवा, घुघली व कुशीनगर जनपद के खड्डा व छितौनी सहित तमाम गांवों के पंजाब के विभिन्न शहरों में मजदूरी करने वाले कामगार यात्रियों के लिए 15211 जननायक अप एक्सप्रेस का सिसवा में ठहराव न होना साल रहा है। कोरोना काल में रेल प्रशासन द्वारा इस ट्रेन का सिसवा व खड्डा में ठहराव बंद कर दिया गया था। जिसके चलते पंजाब जाने वाले यात्री इन दिनों 05095 अप सवारी गाड़ी का सहारा लेकर कप्तानगंज व गोरखपुर जाकर जननायक एक्सप्रेस पकड़ने पर मजबूर हैं।

संतोष सिंह, सहायक स्टेशन मास्टर, सिसवा बाजार ने बताया यात्रियों की असुविधा को लेकर विभाग को अवगत कराया जाता है। दैनिक व साप्ताहिक ट्रेनों की अपेक्षा मेला स्पेशल ट्रेनों में भीड़ नहीं चल रही है। यात्रियों को चाहिए कि इन ट्रेनों की जानकारी लेकर इनमें सफर करें।

पढ़ें :- बाथरुम में साफ-सफाई करने के बाद भी आती है बदबू , तो दूर भगाने के लिए ट्राई करें ये देसी जुगाड़
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...