डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध 14 छात्राओं का चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिये सॉफ्टवेयर बनाने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में 15 लाख सालाना के पैकेज पर हुआ है।
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) से संबद्ध 14 छात्राओं का चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिये सॉफ्टवेयर बनाने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में 15 लाख सालाना के पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्राओं को कंपनी के हैदराबाद एवं बैंगलोर ऑफिस में काम करने का अवसर मिलेगा। दो दिनी बीटेक छात्राओं के लिए आयोजित इस विशेष कैंपस प्लेसमेंट में पूरे प्रदेश से 512 छात्राएं सम्मिलित हुईं थीं। छात्राओं के इस चयन पर कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने शुभकामना दी।
एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन
कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से बीटेक छात्राओं के लिए दो दिन का विशेष कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था। सॉफ्टवेयर बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए यह ड्राइव किया। पहले दिन एक साथ 512 छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया। जिसमें से 50 छात्राएं अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्टेड हुईं थीं। इनमें से दो राउंड के लिए 26 छात्राएं चयनित हुईं। इन छात्राओं को अगले दिन टेक्निकल एवं एचआर राउंड के टेस्ट से गुजरना पड़ा। कंपनी की एचआर और टेक्निकल टीम ने इन छात्राओं का आंकलन किया और अंतिम रूप से 14 छात्राओं को चयनित किया। इस चयन प्रक्रिया में सत्र 2023 बैच बीटेक कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिॉनिक इंजीनियरिंग की छात्राएं शामिल हो रहीं। चयनित छात्राओं को कंपनी की ओर से 15 लाख का सालाना पैकेज दिया जाएगा। इन्हें कंपनी के हैदराबाद और बैंगलुरू ऑफिस में काम करने का मौका मिलेगा।
इनका हुआ चयन
अंतिम रूप से चयनित छात्राओं में श्री राम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, लखनउ की पांच छात्राएं श्रेयांशी शुक्ला, अपूर्वा पांडेय, खुशी अग्रवाल, अनामिका श्रीवास्तव और इशिता कपूर, प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की पांच छात्राएं जया गुप्ता, ज्योति तिवारी, खुशी गुप्ता, अर्पिता केशरवानी व सना सिद्दीकी वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनउ की तीन छात्राएं नव्या श्रीवास्तव, अदिति वर्मा व प्रियांशी जबकि अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद की निधि शर्मा हैं। कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने चयनित छात्राओं को शुभकामना देते हुए भविष्य की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक शुरूआत है। आगे विश्वविद्यालय ऐसे प्लेसमेंट के आयोजन करता रहेगा। कहा कि छात्राओं को अवसर देकर आगे बढ़ाना प्राथमिकता है। कंपनी की एचआर हेड रश्मि सिंह एवं टेक्निकल हेड आंचल सचदेवा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम ने प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न करायी।
पूरे प्रदेश से आयीं छात्राएं
छात्राओं में इस कैंपस प्लेसमेंट को लेकर बेहद उत्साह था। इसमें शामिल होने के लिए लखनउ सहित गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, बरेली, आगरा, बनारस, इलाहाबाद, जौनपुर, गोरखपुर, सहरानपुर, मुरादाबाद के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राएं विश्वविद्यालय आयीं हुईं थीं।