HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 26 जनवरी हिंसाः लक्खा सिधाना को तलाश रही दिल्ली पुलिस, सोशल मीडिया पर आया सामने

26 जनवरी हिंसाः लक्खा सिधाना को तलाश रही दिल्ली पुलिस, सोशल मीडिया पर आया सामने

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले पर 26 जनवरी को हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस अब पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिधाना को तलाश रही है. जहां उसकी तलाश जारी है तो वहीं सोशल मीडिया पर किसानों के समर्थन में लक्खा सिधाना ने पोस्ट किया है. लक्खा ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उसने कहा है कि किसानों का विरोध प्रदर्शन अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है क्योंकि ये सात महीने पुराना है.

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

अपने पोस्ट में लक्खा सिधाना ने दिल्ली पुलिस के एक्शन का विरोध करने के लिए लोगों से कहा है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लाल किला पर हुए हिंसा मामले में आरोपी लक्खा सिधाना पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. ऐसे में उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है. वहीं, लक्खा सिधाना का कहना है कि उसपर सरकार ने फर्जी मामला दायर किया है ताकि किसानों के बीच डर पैदा हो सके.

यही नहीं, सिधाना ने राकेश टिकैत पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा. उसने कहा कि अब दूसरे लोग किसान आंदोलन को लीड करने लगे हैं. इसका नेतृत्व पंजाबी नहीं कर रहे हैं. उसने आगे कहा कि भटिंडा के मेहराज में हम 23 फरवरी को एक किसान सभा का आयोजन कर रहे हैं. इस जनसभा में लक्खा सिधाना ने लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है. इसके साथ ही उसने विश्व पंजाबी दिवस (21 फरवरी) पर दुनिया भर में अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने की अपील की है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...