एयर इंडिया सेट्स के जॉब फेयर में 300 युवाओं को मिला रोजगार
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज :: एयर इंडिया सेट्स की ओर से एयरपोर्ट जॉब डायरेक्ट भर्ती के लिए निचलौल के सरस्वती देवी महाविद्यालय में दो दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत बुधवार को हुई। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों युवा रोजगार के लिए उमड़ पड़े। पहले दिन 300 युवाओं का चयन हुआ। ऑन द स्पॉट नौकरी के लिए सलेक्शन होने पर युवाओं के चेहरे खिल उठे।
जॉब फेयर का शुभारंभ एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्र और कंपनी के सीएफओ पंकज जायसवाल ने किया। कंपनी की ओर से बताया गया कि देश के 7 महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी एयर इंडिया सेट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन ग्लोबल इन्वेस्टर यूपी समिट के मुंबई में आयोजित यूपी डायस्पोरा के रोड शो में प्रदेश में रोजगार मेला आयोजित करने के लिए एक एमओयू साइन किया था। इसके क्रियान्वयन के तहत कंपनी द्वारा इन्वेस्ट यूपी और जिला एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निचलौल में दो दिन के के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है। मेले में हैदराबाद एवं बंगलुरू एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग रैंप असिस्टेंट पद के लिए 370 एवं एयरपोर्ट के अंदर वाहन चलाने के लिए 80 वाहन चालक समेत कुल 450 लोगों को कंपनी में सीधी भर्ती की जानी है। इस मेले में पहले दिन कुल 800 युवा आए, जिनमें से 300 लोगों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि भर्ती की न्यूनतन योग्यता कक्षा 10 पास या प्रयासरत है तथा उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष है। मेले में आये अभ्यर्थियों का स्पॉट सलेक्शन किया जा रहा है तथा चयनित अभ्यर्थियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कंपनी 45 दिन का समय और जरूरी सहयोग दे रही है।
एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा ने रोजगार मेला आयोजित करने के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया और बताया कि इस भर्ती के बाद कम्पनी अपने जेवर एयरपोर्ट के लिए भी सीधी भर्ती का कार्य शुरू करेगी। इसमें जनपद के युवाओं को और अवसर प्राप्त होंगे। कंपनी की तरफ से सीएफओ एवं निचलौल नगर के ही निवासी पंकज जायसवाल समेत कुल 9 प्रतिनिधिमंडल का इंटरव्यू पैनल शामिल था। रोजगार मेला के आयोजन में डीएम अनुनय झा और आईटीआई की टीम का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर आईटीआई महराजगंज के प्रधानाचार्य मसूद इशरत, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, सरस्वती देवी महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक पवन दूबे, प्राचार्य सुनील पांडेय का सक्रिय योगदान रहा।