Spider-Man : आप सबने स्पाइडर मैन को खूब देखा है जो ऊंची से ऊंची बिल्डिंग्स पर चढ़ जाता था और मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करता था पर वह तो एक काल्पनिक कहानी थी, लेकिन आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया में एक 4 साल की बच्ची जो छिपकली की तरह हाथ और पैर के पंजों को दीवारों पर चिपका लेती है और बड़ी ही आसानी स्पाइडरमैन की तरह ऊँची दीवारों पर चढ़ जाती हैं।
Spider-Man : आप सबने स्पाइडर मैन को खूब देखा है जो ऊंची से ऊंची बिल्डिंग्स पर चढ़ जाता था और मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करता था पर वह तो एक काल्पनिक कहानी थी, लेकिन आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया में एक 4 साल की बच्ची जो छिपकली की तरह हाथ और पैर के पंजों को दीवारों पर चिपका लेती है और बड़ी ही आसानी स्पाइडरमैन की तरह ऊँची दीवारों पर चढ़ जाती हैं।
सिडनी की रहने वाली इस्ला मूर को इन दिनों खूब चर्चा में हैं यहां तक की उन्हें लोग बेबी स्पाइडर मैन कहकर बुला रहे हैं क्योंकि महज 4 साल की उम्र में उसने 50 फुट से ऊंची दीवार लांघकर सबको हैरान कर दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इस्ला जब सिर्फ 11 महीने की थी तब से ही वह दीवारों पर चढ़ने की कोशिश कर हैं बची की मां लूसी मूर ने बताया कि उन्होंने छोटी उम्र में ही इस्ला को खेल के मैदान में ले जाना शुरू कर दिया था जब से उसने चलना शुरू किया, वह भागकर क्लाइंब वॉल के पास पहुंच जाती थी अब तक वह सिडनी के सभी हाईएस्ट क्लाइंबिंग वॉल पर चढ़ चुकी है। वह किसी भी ऊंची दीवार पर आसानी से चढ़ जाती है।
मां ने बताया कि बच्ची का शौक देखते हुए मैंने शुरू से ही बेटी को रॉक-क्लाइम्बिंग वीडियो दिखाना शुरू किया था। वह बहुत रुचि लेकर इसे देखती थी। वीडियो देखकर वह कहती, मां मैं भी ऐसा करना चाहती हूं। मैं ऐसा कर सकती हूं मूर ने कहा कि आमतौर पर लोग सुरक्षा की वजह से इतने छोटे बच्चों को रॉक-क्लाइम्बिंग के लिए नहीं ले जाएगा मैं भी जब लेकर गई तो अंदर जाने नहीं दिया गया ,क्योंकि मेरी बेटी तब बहुत छोटी थी मैंने घर पर ही उसके लिए वॉल बनवाई अब जब वह 4 साल की हो गई है वह किसी भी ऊंची दीवार पर आसानी से चढ़ जाती है।