HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर, 10 से ज्यादा घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर, 10 से ज्यादा घायल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर नक्सली और जवानों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है।‌ नक्सल प्रभावित इलाका नारायणपुर (Narayanpur), बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा में जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं घटना स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है।‌

By संतोष सिंह 
Updated Date

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर नक्सली और जवानों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है।‌ नक्सल प्रभावित इलाका नारायणपुर (Narayanpur), बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा में जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं घटना स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है।‌ बताया जा रहा है गुरुवार को तीन जिले के 1000 जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इस दौरान अलग-अलग इलाकों पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। इसकी घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार (Narayanpur SP Prabhat Kumar)  ने की है।‌

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

जानकारी देते हुए नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार (Narayanpur SP Prabhat Kumar) ने बताया कि नारायणपुर-बीजापुर जिले (Narayanpur-Bijapur District) के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों की आसूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ (STF) की टीमें सर्च अभियान पर निकली थी।

जानकारी देते‌ हुए एसपी ने आगे कहा कि आज दिनांक 23 मई को लगभग दोपहर 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की।पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी तक रुक रुक कर जारी है। वहीं जवानों ने घटना स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी मिला है। 10/12 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...