HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना महामारी में गई 719 डॉक्टरों की जान, IMA ने किया दावा

कोरोना महामारी में गई 719 डॉक्टरों की जान, IMA ने किया दावा

देश में कोरोना महामारी के समय अपनी जान जोखिम में डालकर धरती के भगवान मरीजों की सेवा कर रहे थे। इन सबके बीच वह भी कोरोना महामारी से बच नहीं पाए। चिकित्सा विभाग से जुड़े लोगों समेत कई फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोरोना संकट में अपनी जान गंवाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के समय अपनी जान जोखिम में डालकर धरती के भगवान मरीजों की सेवा कर रहे थे। इन सबके बीच वह भी कोरोना महामारी से बच नहीं पाए। चिकित्सा विभाग से जुड़े लोगों समेत कई फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोरोना संकट में अपनी जान गंवाई है।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान 719 डॉक्टरों की मौत हुई। इनमें बिहार में सबसे ज्यादा 111 डॉक्टरों की जान गई, उसके बाद दिल्ली में 109 की जान गई। बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमण का खतर अब कम होता जा रहा है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान चार हजार से ज्यादा मरीजों ने अपनी जान गंवाई। पिछले 24 घंटे में 4,002 मरीजों ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...