1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अटल आवासीय विद्यालय की 8 छात्राओं की बिगड़ी तबियत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, छात्राओं का हीमोग्लोबिन, शुगर लेबल हुआ कम

अटल आवासीय विद्यालय की 8 छात्राओं की बिगड़ी तबियत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, छात्राओं का हीमोग्लोबिन, शुगर लेबल हुआ कम

छात्राओं को हीमोग्लोबिन कम था तो उनको आयरन की दवाई दे दी गयी हैं. डॉ छात्राओं का ब्लड शुगर लेवल कम था तो उनको ड्रिप लगायी गयी हैं. दो छात्राओं को लेट्रिन के रास्ते खून आ रहा था उनको भी दवाई दे दी गयी हैं. और सर्जन को देखने के लिए बोल दिया गया हैं. एक छात्रा को पेट दर्द की शिकायत थी

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद :- मुरादाबाद की बिलारी तहसील के गांव पिपली में स्थित अटल आवासीय विद्यालय मैं पढ़ने वाली छात्राओं की अचानक तबियत बिगड़ी गयी. सभी 8 छात्राओं को बिलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने पेट दर्द और शरीर दर्द की शिकायत हो रही थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर ने बताया की कुछ बच्चियों को हीमोग्लोबिन कम था, कुछ बच्चियों का शुगर लेवल कम था, कुछ बच्चियों लेट्रिन के रास्ते खून जा रहा हैं. सभी को दवाई दे दी गयी गई यह ना तो फूड प्वाइजिंग नहीं है न ही कोई वायरल बुखार है.

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

 

बिलारी बिलारी तहसील के गांव पिपली में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली 8 छात्राओं की अचानक से तबियत खराब हो गयी. सभी छात्राओं को अध्यापिका धर्मा बती नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां उनका उपचार शुरू किया गया. सामुदायिक केंद्र के डॉक्टर रेशमा बजाहत ने बताया की आज 8 छात्राओं को उपचार के लिए लाया गया था. जहां तीन छात्राओं को हीमोग्लोबिन कम था तो उनको आयरन की दवाई दे दी गयी हैं. डॉ छात्राओं का ब्लड शुगर लेवल कम था तो उनको ड्रिप लगायी गयी हैं. दो छात्राओं को लेट्रिन के रास्ते खून आ रहा था उनको भी दवाई दे दी गयी हैं. और सर्जन को देखने के लिए बोल दिया गया हैं. एक छात्रा को पेट दर्द की शिकायत थी उसको भी दवाई दे दी गयी हैं. वायरल बुखार नहीं हैं छात्राओं से बात करने पर पता चला की यह लोग खाने पीने में चिप्स और नमकीन ज्यादा खाती हैं इसकी वजह से हुआ होगा और  फूड प्वाइजिंग भी नहीं है. फिलहाल सभी की स्थिति सही हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखी लापरवाही :-

बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए गयी छात्राओं के उपचार में लापरवाही भी दिखाई दी. एक एक बेड पर दो दो छात्राओं को लेटाकर ड्रिप लगायी गयी.

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

 

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...