HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में डील करने आये 8 हवाला कारोबारी गिरफ्तार, करोड़ो की नगदी भी बरामद

नोएडा में डील करने आये 8 हवाला कारोबारी गिरफ्तार, करोड़ो की नगदी भी बरामद

उत्तर प्रदेश के नोएडा में देश की अलग-अलग जगहो से डील करने आये 8 हवाला कारोबारियो को नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो के पास से पुलिस ने लगभग दो करोड़ रुपये की नगदी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियो से आयकर विभाग और पुलिस टीमे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से स्थानिय हवाला नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

By Sachin 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के नोएडा में देश की अलग-अलग जगहो से डील करने आये 8 हवाला कारोबारियो को नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो के पास से पुलिस ने लगभग दो करोड़ रुपये की नगदी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियो से आयकर विभाग और पुलिस टीमे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से स्थानिय हवाला नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

पढ़ें :- Singer Sharda Sinha passes away: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से एम्स में थीं भर्ती

गाड़ी में बैठकर कर रहे थे करोड़ो की डील
नोएडा जोन के एडीसीपी आशुतोष द्वीवेदी ने बताया कि सेक्टर-58 थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी। कि नोएडा में देश के अलग-अलग स्थानो से आकर कुछ हवाला कारोबारी नोएडा में एक बड़ी डील करने वाले है। सूचना पर पुलिस चौकन्नी हो गई थी और लगातार ट्रेक कर रही थी। इसी दौरान टीम ने सूचना मिलते ही सेक्टर-55 से एक गाड़ी में बैठकर डील कर रहे आठ हवाला कारोबारियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने पकड़े गये आरोपियो के पास से लगभग दो करोड़ रुपये नगद बरामद किये है। इस दौरान पकड़े गये आरोपियो का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

आयकर विभाग की पूछताछ के बाद होगी नोटो की गिनती
नोएडा पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियो की पहचान अहमदाबाद निवासी जयंतीभाई, दयानंद नगर इंदौर निवासी अजय, उस्मानपुर दिल्ली निवासी संदीप शर्मा, मदन गिरी दिल्ली निवासी विनय कुमार, नोएडा सेक्टर-56 निवासी रोहित जैन, परगना नार्थ पश्चिमी बंगाल निवासी अभीजीत हजरा, पुरानी दिल्ली निवासी विपुल और गोवालिया टैेंक मुंबई निवासी मनीष साह के रुप में हुई है। इस दौरान आरोपियो का एक साथी राजा मोर्य नामक आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो से आयकर विभाग और पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। आयकर बिभाग द्वारा पूछताछ करने के बाद आरोपियो के पास से बरामद नगदी की गिनती की जायेगी।

पढ़ें :- नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस कर्मी तैनात

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...